एक घर का बड़ा बेटा...!
घर का बड़ा बेटा, वो सब कुछ कर लेता है जो उस परिवार के लिए सही हो,
वोह हमेशा अच्छा बेटा बनने की आस में कुछ बुरा कोई गलत काम नहीं करता जो उसकी उमर के लड़के कर रहे होते है।
पिता के नजर में अच्छा बेटा बनना उसके लिए सबसे बड़ा वही उसका पुरस्कार होता हैं।
अपने मां की कही बात का वोह पालन करता, वोह उसकी हर दिन की जीत है।
अपने भाई - बहनों का वोह ऐसे खयाल रखता है, जैसे खुदके बच्चे हो, ऐसा ही तो होता है घर का बेटा।
हर वक्त खुदको कबील बनाने में वो हर रिश्ते को बड़ी शौक से निभाता है, एक घर का बड़ा बेटा ऐसा ही होता है...।
- अंकित मुकाडे
(May 20, 2024)