उम्मीद नहीं छोड़ना
बुरा वक्त ही तो है, पानी की धारा के
जैसे बह जाएगा
तुम अपनी पतवार,
संभाल लेना नाविक की तरह.....
आंधी भी हट जाएगी,इरादा मजबूत रखना
बुरा वक्त ही तो है, पानी की धारा के
जैसे बह जाएगा।
उम्मीदों के दामन में,अपने आप को,बचा लेना
हिम्मत रख.......
तूं हिम्मत रख।
# कल्पना