#कोरोनसेसावधान
सुनकर सुनते ही रह रहे है मेरे कान, चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते , ये आवाज करती हुई एम्बुलेंस जो किसी न किसी के अपने को ले जा रही है , ध्यान भटकाना चाहू लेकिन फिर वहीं आवाज , शहर में रहूं तो फिर वही डर , घर माँ की गोद मे रहूं लगे वही शहर , आज श्मशान में line लगी है , तू समझ जा इंसान कही कल तू भी उस line में ना हो । घर पर रहो सुरक्षित रहो और बाहर जाते हो तो मास्क का उपयोग जरूर करे ।
सभी से एक ही विनती है कि सरकार द्वारा जो वैक्सीन (टीकाकरण) दी जा रही है वो ले और आवश्यक कार्य हो तो ही बाहर निकले ।
एक बार जरूर पढ़ें ।
अच्छा लगे तो और लोगों तक share करे ।
#कोरोनासेबचाव