अनोखा विवाह

(102)
  • 73.7k
  • 0
  • 44.3k

यह कहानी है, सुहानी और अनिकेत की। अनिकेत जो की अभी कॉलेज स्टूडेंट था जो बहुत ज्यादा शरारती और मस्तीखोर था उसकी इन्ही शरारतों के कारण उसके दादा जी उसकी शादी किसी नाबालिक लड़की से तय कर देते है। वहीं दूसरी तरफ 17 साल की सुहानी जिसे अनिकेत के लिए चुना गया था। सुहानी अपना बचपना छोड़ के शादी के लिए अपने माँ पापा के कारण मान जाती है। पर क्या अनिकेत हाँ करेगा इस रिश्ते के लिए? क्या होगा जब सुहानी को झेलना पड़ेगा अनिकेत का गुस्सा और नफरत? और कैसी होगी अनिकेत की जिन्दगी जब शादी के बाद ?

1

अनोखा विवाह - 1

यह कहानी है, सुहानी और अनिकेत की। अनिकेत जो की अभी कॉलेज स्टूडेंट था जो बहुत ज्यादा शरारती और था उसकी इन्ही शरारतों के कारण उसके दादा जी उसकी शादी किसी नाबालिक लड़की से तय कर देते है। वहीं दूसरी तरफ 17 साल की सुहानी जिसे अनिकेत के लिए चुना गया था। सुहानी अपना बचपना छोड़ के शादी के लिए अपने माँ पापा के कारण मान जाती है। पर क्या अनिकेत हाँ करेगा इस रिश्ते के लिए? क्या होगा जब सुहानी को झेलना पड़ेगा अनिकेत का गुस्सा और नफरत? और कैसी होगी अनिकेत की जिन्दगी जब शादी के बाद ...Read More

2

अनोखा विवाह - 2

अनिकेत कुछ सोचते हुए पर मैं भी अपने द ग्रेट दादू का पोता हूं ( हल्का सा मुस्कुराते हुए)आखिर चल रहा है अनिकेत के दिमाग में कोई नहीं जान सकता ,,,,,,, अनिकेत का क्लासमेट उसकी तरफ आता हुआहाय व्हाट्स एप ब्रो,,,,चल कैंटीन चलते हैं,,, हां यार चल वैसे मैं ठीक से कुछ खाकर नहीं आया,,,,, दादू की बातों ने ही इतना डिस्टर्ब कर दिया आज भूख ही नहीं है,,,,यार मुझे डर लगने लगा अभी तो शादी नहीं हुई तब मेरा खाना पीना सब बन्द हो गया है पता नहीं शादी के बाद क्या होगादूसरी तरफएक लड़की ( काव्या चौहान, ...Read More

3

अनोखा विवाह - 3

थोड़ी देर बाद,,,,,,,,,,,,,एक रेस्टोरेंट में एक लड़की लड़के से बात करते हुए,,,,,,नीरज तुमने मुझे यहां क्यों बुलाया है,,,,,,,मेरी जान बैठो बताता हूं सब और हां तेरी छोटी बहन कहां है,,,,,,,,,वो बैठी है,,,,,,,,पर नीरज तुमने क्या सोचा है छोटी को लाने को क्यों कहा ,,,सब बताता हूं चल वही साथ चलकर बैठते हैं,,,,,,,,,,,,,,,आखिर क्या चल रहा है नीरज के दिमाग, और कौन सा धमाका करने वाला है नीरज काव्या की शादी में जानते हैं,,,,,,,,,नीरज और काव्या,, सुहानी से ,,,,,,,,,,,,,,, सुहानी तुम बैठो हम दोनों अभी आते हैं तेरे लिए आइसक्रीम लेकर आते हैं,,,,,,,,,वो दोनों उठकर थोड़ी दूर चले जाते हैं, ...Read More

4

अनोखा विवाह - 4

अखण्ड प्रताप गुस्से से,,,,,,,,,,,,,,,,, अनिकेत कहां है ,,,,,वो तो अभी घर नहीं आया बताइये हुआ क्या है ,,,,,,,,,, अखण्ड सिंह गुस्से से ,, कुछ नहीं अनिकेत जैसे ही आए उसे हमारे कमरे में भेजिएगा,,,,,,,,,,,ठीक है पिता जी हम भेज देंगे,,,,,,,,...................रात 12बजेअनिकेत नशे की हालत में हवेली के अन्दर जैसे ही पैर रखता है वैसे एक जोरदार आवाज उसके कान में पड़ती है ,,,,,,,,,, कहां थे आप वक्त देखा है आपने ,,,,,,,,अखण्ड प्रताप गुस्से से अनिकेत को ना जाने क्या क्या कह रहे थे पर उसको तो कुछ सुनाई ही नहीं दे रहा था नशे के हाल में अनिकेत के ...Read More

5

अनोखा विवाह - 5

असिस्टेंट अनिकेत के पास आता हुआ,,,,,,,,,,,,,,सर नें आपसे उनके आफिस में वेट करने को बोला है ,,,,,,,,,,,,ओके ....................थोडी देर सोच रहा होता है अचानक से केबिन का डोर ओपेन होता है और एक बूढ़ा आदमी डोर से अन्दर आया है ,,चेहरे पर सीरियल इमोशन‌ लेकर,,वो कोई और नहीं बल्कि अखण्ड प्रताप ही थे ,,,,, अनिकेत एकदम से हड़बड़ा कर खड़ा हो जाता है, अखण्ड प्रताप बहुत ही शांत आवाज में अनिकेत से बैठने को कहते हैं और खुद आकर अपनी कुर्सी पर बैठ जाते हैं, और फिर अपने हाथों को देखते हुए कहना शुरू करते हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,आप हमारे पोते हैं ...Read More

6

अनोखा विवाह - 6

अखण्ड प्रताप अनिकेत से ," हमें यकीन है कि आप सारी जिम्मेदारी बहुत अच्छे सम्हालेगे ,,,,,,बस आप अपने दादू भरोसा रखिएगा कि आपके दादू आपके साथ कभी ग़लत नहीं करेंगे बल्कि गलत करने से जरूर रोकेंगे..................फलैश बैक एण्ड , वर्तमान मेंयही सब सोचते सोचते अनिकेत को नींद आ गई,,,,,,,,,,,,आज अनिकेत की शादी थी पूरी हवेली में फूलों की खुशबू आ रही थी अभी सुबह का सिर्फ 5बजा था और घर के नौकर उठ कर अपने अपने कामों में लग गए थे ,,,,, थोड़ी देर बाद सावित्री जी सीढ़ियों से नीचे आती हैं आज घर में मेहमानों का आना भी ...Read More

7

अनोखा विवाह - 7

अनिकेत आप शादी के बाद के फैसले लेने के लिए बाध्य हैं पहले के नहीं इसीलिए अब बहू की में सिंदूर लगाइये और सावित्री बहू विदाई की तैयारी करवाएं ,,,,,,,,,,,,,,जी पिता जीथोड़ी देर में विदाई हो जाती है, सभी गाडियां धीरे धीरे हवेली पहुंच चुकी थी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, अखण्ड प्रताप सावित्री जी से बहू के गृहप्रवेश की तैयारियां करने को कहते हैं,थोड़ी देर में सुहानी को गाड़ी से बाहर लाया जाता है जैसे ही सुहानी और अनिकेत को दरवाजे पर गृहप्रवेश के लिए लाया जाता है अनिकेत गठबंधन खोल कर सीधा अपने कमरे में जाने लगता है पीछे से अखण्ड ...Read More

8

अनोखा विवाह - 8

अनिकेत आप शादी के बाद के फैसले लेने के लिए बाध्य हैं पहले के नहीं इसीलिए अब बहू की में सिंदूर लगाइये और सावित्री बहू विदाई की तैयारी करवाएं ,,,,,,,,,,,,,,जी पिता जीथोड़ी देर में विदाई हो जाती है, सभी गाडियां धीरे धीरे हवेली पहुंच चुकी थी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, अखण्ड प्रताप सावित्री जी से बहू के गृहप्रवेश की तैयारियां करने को कहते हैं,थोड़ी देर में सुहानी को गाड़ी से बाहर लाया जाता है जैसे ही सुहानी और अनिकेत को दरवाजे पर गृहप्रवेश के लिए लाया जाता है अनिकेत गठबंधन खोल कर सीधा अपने कमरे में जाने लगता है पीछे से अखण्ड ...Read More

9

अनोखा विवाह - 9

सुहानी अगर उसे नहीं जगाकर नीचे जाती तो भी उसकी ही पड़नी थी ,,,,,,, सुहानी के बार बार जगाने अनिकेत जग गया था ,,,,,,,,,,,, क्या है , प्राब्लम क्या है तुम्हारी क्यों मुझे चैन की नींद नहीं लेने दे रही ,,,,,,,,,,,वो हमारे गहने नहीं निकल रहे हैं ,, हमें निकालने नहीं आते हैं,,,,,,,,,, अनिकेत एक बार फिर उसकी बातों से इरिटेट हो चुका था,,,,,,,,,,,,,, अनिकेत उठकर सीधा सुहानी के पास आकर धीरे धीरे उसके सभी गहने निकाल देता है, अनिकेत थोड़ा गुस्से से ये सब कर रहा था जिससे सुहानी को दर्द हो रहा था,,,,,,,,,इस बार अनिकेत के बर्दाश्त ...Read More

10

अनोखा विवाह - 10

सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंटा हो गया था पर वो अब तक नहीं आई थी एक बार फिर सुहानी ने अपनी हरकतों से अनिकेत को गुस्सा दिला दिया था ,,,,,,,,अनिकेत - कोई समस्या है क्या ,, तुम बाहर क्यों नहीं आ रही होसुहानी - हमें साड़ी पहनना नहीं आता,,,,,,, अनिकेत मन में - मुझे तो पहले ही लग रहा था कि जरूर कुछ गड़बड़ हैअनिकेत लगभग चिल्लाते हुए - तो इतनी देर से क्यों नहीं बताया,,,,,,,,,,,,,,एक बार फिर बाहर से दरवाजा खटखटाने की आवाज आती है,,,,,,,,,, अनिकेत जाकर दरवाजा खोलता है ,,,,,,,,,,,,,, ...Read More

11

अनोखा विवाह - 11

मां ,,अपनी पत्नी के साथ क्या करना है और क्या नहीं इसका फैसला सिर्फ मैं करूंगा और आप टेंशन लीजिए मैं हूं ना सब सिखा दूंगा उसे अभी आप ये बताइये वो है कहां,,,,,,,,,,,,, सावित्री जी चिढ़ते हुए मुझे नहीं पता,, आराम कर रही होगी कहीं बैठी ,,,,,,,,,,,,,,,,,चलिए ठीक है मां मैं देखता हूं........अनिकेत किचन में सब बातों से अनजान आटा गूंथ रही थी या यूं कहें आटे में समुद्र बना रही थी और पास ही श्यामू काका खड़े थेतभी अनिकेत किचन में आता है,,,,,,,,,,,काका दो चेयर लेकर आइये ,,,,जी छोटे मालिकअनिकेत चेयर पर बैठ कर सुहानी को ...Read More

12

अनोखा विवाह - 12

मुझे पता है कि तुम्हें अभी सभी कुछ सीखना है इसलिए आज रात में मुझे कुछ बात करनी है समय मुझे याद दिला देना अगर मैं भूल जाऊं,,,,,,,चलो अब रेडी हो जाओ,,,,, मैं यहीं हूं ,,,,,थोड़ी देर बादअनिकेत - थोड़ी देर बाद कमरे के अन्दर आता है ,,,,,,, अनिकेत , सुहानी को डांटते हुए - ये क्या तुमने सिर्फ कपड़े पहने हैं और ये गहने कौन पहनेगा ?,,,, सुहानी धीरे से कहती है - वो आप अपनी मां को बुला दीजिए वो पहना देंगी ,,,,, अनिकेत अपनी आंखें छोटी कर कहता है ," क्यों मां क्यों पहना देंगी तुम ...Read More

13

अनोखा विवाह - 13

अनिकेत को पता था कि सुहानी छोटी छोटी बातों पर भी रो पड़ती है ,,पर वो सोच रहा था अभी वो क्यों रो रही है,,,,,,,,,,,,,, अनिकेत - क्या हुआ अब क्यों रो रही हो ?बताओ क्या हुआ है ?सुहानी - मेरे दर्द हो रहा है,,,,,,,,, अनिकेत, सुहानी से क्या हुआ कहां दर्द हो रहा है,,,, सुहानी" इअरिंग के पास "अनिकेत को याद आता है कि उसने उससे कहा था कि उसके कान में दर्द हो रहा है,,,,,,,, अच्छा दिखाओजैसे ही अनिकेत बस उसका घूंघट हटाने के लिए आगे बढ़ा तभी सुहानी, अनिकेत से कहती हैं ," आप अभी नहीं ...Read More

14

अनोखा विवाह - 14

सभी लोग अपनी अपनी कुर्सी पर बैठे नाश्ते का इन्तजार कर रहे हैं और सुहानी किचन में ना जाने में क्या बना रही है , सुहानी किचन से बाहर आती हूई अपने हाथ में एक बाउल लिए आ रही है , पीछे से श्यामू काका भी खाने के बर्तन ला रहे हैं, थोड़ी देर में एक एक कर सब सामान टेबल पर था ,अखण्ड प्रताप अपनी मूंछों पर हाथ फेरते हुए ," आज तो हमारी पोता बहू ने हमारे लिए नाश्ता बनाया है " सुहानी उनकी बात सुनकर हल्का सा मुस्कुरा देती है , सुहानी एक एक कर सबकी ...Read More

15

अनोखा विवाह - 15

अनिकेत - कह तो तू सही रहा है पर आज मैंने उसे कुछ चीजें सीखने को कहा है देखता कितनी प्रोग्रेस करती है और अगर आज उसने कुछ भी नहीं सीखा तो फिर मैं उसे अपने तरीके से सब सिखाऊंगाविराज - अरे यार तू भी ना , मेरी बात सुन , देख वो अभी छोटी है खासकर तूने जो बातें बताई हैं उसके बारे में , उन बातों से तो ऐसा ही लग रहा है कि वो अपनी उम्र वालों से भी ज्यादा छोटी , और सिर्फ अपनी आदतों की वजह से , देख , उसे अपना ये अपना ...Read More

16

अनोखा विवाह - 16

सुहानी -अपना मुंह खोल अनिकेत के हाथ से एक कौर खा लेती है ,,,, अनिकेत, सुहानी से - अब खुद खाओ इसी थाली में और हां ये बताओ आज बाहर चलोगी मेरे साथ ? सुहानी अपना सिर ना में हिलाते हुए ," नहीं हमें नहीं जाना "अनिकेत - क्यों, क्यों नहीं जाना कोई प्राब्लम है ? सुहानी - नहीं पर हमें बाहर अच्छा नहीं लगता , बहुत भीड़ होती है हमें डर लगता है भीड़ में ...Read More

17

अनोखा विवाह - 17

अनिकेत- सुहानी क्या हुआ , समीर टीवी बन्द कर समीर - अरे भाई आप भी थोड़ी सी तो बची है मूवी और आप हो कि बन्द करवा रहे हो , ये डरी नहीं है ड्रामा कर रही है और कुछ नहींअनिकेत तेज से समीर पर चिल्लाता है," समीर " समीर अनिकेत की इतनी तेज आवाज सुनकर डर जाता है और बिना किसी बहेस के टीवी बन्द कर देता है अनिकेत समझ जाता है कि उसने समीर पर कुछ ज्यादा ही तेज चिल्ला दिया है जिससे मानसी ,मिली और शिवम भी डर ...Read More

18

अनोखा विवाह - 18

अनिकेत- ये बताओ मंत्र याद हो गया ? सुहानी अनिकेत का सवाल सुनकर बिल्कुल स्थिर हो गई क्यों कि उसे अभी मंत्र याद नहीं हुआ था अनिकेत फिर से अपना सवाल दोहराता है ," क्या हुआ नहीं याद हुआ क्या " सुहानी बिना कुछ बोले बेड से उठने लगती है लेकिन अनिकेत को ये बात अच्छी नहीं लगती कि सुहानी उसके सवाल का जवाब दिए बिना उठ रही है अनिकेत झट से सुहानी का हाथ पकड़ लेता है ," क्या हुआ ? नहीं याद हुआ है तो बताओ कि ...Read More

19

अनोखा विवाह - 19

बेटा आप मिसेज अनिकेत प्रताप सिंह तो बन गई हैं पर आपके बारे में कुछ बताएं कहां से हैं? करती हैं आप?सुहानी कुछ नहीं बोलती है उसे समझ ही नहीं आता है कि वो क्या बोले और वो यही सोचती है कि हमसे क्यों पूछ रहे हैं तभी अनिकेत बोलता है," अरे सर ये मेरी वाइफ है इतना ही काफी है सुहानी के लिए" फिर अनिकेत सुहानी की तरफ देखकर मुस्कुरा देता है तो सुहानी भी उसकी तरफ देख ना समझी में ही मुस्कुरा देती है "तेजवान - मिस्टर अनिकेत, तो अब आप आगे क्या सोच रहे हैं आप ...Read More

20

अनोखा विवाह - 20

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा कि कैसे अनिकेत अपनी बात को घुमाते हुए खुद सुहानी को वाशरुम लेकर जाता ......... अब आगेअनिकेत, सुहानी को वाशरुम में ले जाकर पूछता है," सुहानी क्या बात है तुम अचानक से घर जाने की बात क्यों कर रही हो तुम्हें अच्छा नहीं लग रहा यहां" सुहानी, अनिकेत की बात को बस सुनती जा रही थी कुछ बोल नहीं रही थी , अनिकेत भी सुहानी की चुप्पी से इरिटेट हो गया इसीलिए वो थोड़ा तेज होकर अपनी बात को दोहराता है , जिससे सुहानी डर जाती है और धीरे से अपनी प्राब्लम के बारे ...Read More

21

अनोखा विवाह - 21

पिछले पार्ट में आपने पढ़ा कि अनिकेत जब चेंज करके आता है तब भी सुहानी बेड के पास ही थी वो उससे सोने का कहकर खुद भी लेट जाता हैअब आगे ......अनिकेत एक बार फिर पीछे मुड़कर देखता है तो सुहानी उसे कहीं नहीं दिखाई देती तो वो परेशान होकर उठता है और कमरे से बाहर निकलने ही वाला होता है तब तक उसकी नजर बेड के पास बैठी सुहानी पर पड़ती है जो धीरे धीरे रो रही थी अनिकेत अपनी आंखें बन्द कर एकदम से खोलकर अपने गुस्से पर कंट्रोल करता है और आगे बढ़कर सुहानी से नीचे ...Read More

22

अनोखा विवाह - 22

पिछले पार्ट में आपने पढ़ा कि अखण्ड प्रताप, अनिकेत से सुहानी को उसके मायके ले जाने की बात करते लेकिन अनिकेत के बार बार मना करने के बाद भी उसे अत में हां करनी पड़ती है उसके बाद अनिकेत अपने दादू ( अखण्ड प्रताप) के कमरे में उनसे बात करने के लिए जाता है और थोड़ी ही देर में वो विदाउट इमोशन्स के साथ कमरे से बाहर आता है ,,,,,,,,,अब आगे .....अनिकेत अपने दादू के कमरे निकलकर सीधा अपने कमरे की ओर बढ़ जाता है वहां उसे चुपचाप बेड पर बैठी सुहानी नजर आती है उसे देखते ही अनिकेत ...Read More