Hindi Quote in News by Sonu Kumar

News quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

इस पुस्तक के बारे में: भारत में पिछले 21 वर्षों से "अहिंसामूर्ती महात्मा उधम सिंह जी से प्रेरणा लेने वाले कार्यकर्ता" जूरी कोर्ट, वोट वापसी पासबुक, रिक्त भूमि कर एवं धनवापसी पासबुक क़ानून ड्राफ्ट्स के नेतृत्व में जन आन्दोलन खड़ा करने के लिए प्रयासरत है। राईट टू रिकॉल पार्टी इसी जन आन्दोलन का एक हिस्सा है। इस पुस्तक में मुख्य रूप से निम्न तरह की जानकारियां दी गयी हैः

1. वे इबारते दी गयी है जिन्हें गेजेट में छापकर गरीबी, भ्रस्टाचार आदि समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।

2. भारत की पुलिस एवं अदालतो में इतना भ्रष्टाचार क्यों है, और कौनसे क़ानून गेजेट में छापकर हम इसे ठीक कर सकते है।

3. किन कानूनों की वजह से अमेरिका-ब्रिटेन जैसे देश तकनिकी उत्पादन में दुनिया के अन्य देशो से बहुत आगे निकल गए 4. कौनसे कानून गेजेट में छापकर भारत स्वदेशी हथियारों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।

5. कैसे पेड मीडिया के प्रायोजक भारत के राज नेताओं को नियंत्रित करके भारत की जमीन एवं संसाधनों का इस्तेमाल चीन के खिलाफ युद्ध में करना चाहते है।

6. भारत में निरंतर बढ़ रहे हिन्दू मुस्लिम तनाव का कारण, और कैसे हिन्दू धर्म को इतना मजबूत बनाया जा सकता है कि भारत में मिशनरीज के विस्तार एवं इस्लाम के बढ़ते हुए गलत प्रभाव को रोका जा सके

संस्थापनाः राईट टू रिकॉल ग्रुप की शुरुआत श्री राहुल चिमनभाई मेहता ने 1999 में की थी। उन्होंने 1990 में IIT Delhi से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग और 1992 में अमेरिका की रटगर्स यूनिवर्सिटी से Master of Science की डिग्री हासिल की।

1990 से 1999 तक अमेरिका में अपने प्रवास के दौरान उन्होंने यह अनुसन्धान किया कि पुलिस, अदालतों एवं टेक्स के बेहतर कानूनों की वजह से अमेरिका-ब्रिटेन जैसे देश भारत एवं शेष देशो से तकनिकी उत्पादन के क्षेत्र में आगे, बहुत आगे निकल गए।

1999 में भारत लौटने के बाद उन्होंने जूरी कोर्ट, बोट वापसी, रिक्त भूमि कर एवं धन वापसी पासबुक आदि कानून ड्राफ्ट्स के बारे में नागरिको को सूचित करना शुरू किया।

मेहता जी ने 2010 में पार्टी के मेनिफेस्टो का पहला संस्करण प्रकाशित किया था, जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है - Rahulmehta.com/301.h.htm

पुस्तक का नाम - " *वोट वापसी धन वापसी* "
.
भाग - 1 ; 192 पृष्ठ , भाग - 2 ; 200 पृष्ठ
.
(1) Notion press store :
.
Discount coupon code : RECALLIST
.
वोट वापसी धन वापसी भाग -1
.
https://notionpress.com/read/vote-vapsi-dhan-vapasi-part-1
.
वोट वापसी धन वापसी भाग - 2
.
https://notionpress.com/read/vote-vapasi-dhan-vapasi-part-2
.
(2) अमेजन :
.
भाग -1 : https://www.amazon.in/dp/B09NM3L3MG/ref=cm_sw_r_apan_glt_i_XGRT0J3BJ68G2XJTVWD0?fbclid=IwAR3I-AoOMea5Ox891B4UMOUuDvnkcCZfA91LJeoVJS_2CMfOw_HTWu4GpF8
.
भाग - 2 : https://www.amazon.in/dp/B09NM6MK6J/ref=cm_sw_r_apan_glt_i_7XC3G3J5BJCGS472Z1FX?fbclid=IwAR1WwF5er71QB7X1BGSIKiO6aP_u2j3UtbdqHwC_81XNN_5XTiGNVc2fxDs
.
फ्लिपकार्ट :
.
भाग 1 : https://dl.flipkart.com/s/WKEjIiNNNN
.
भाग 2 : https://dl.flipkart.com/s/lMwrEpuuuN
.
------------
.
पीडीऍफ़ डाउनलोड - tinyurl.com/SolutionRTR
.
------------

Hindi News by Sonu Kumar : 112012122
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now