🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
नज़रें चुरा रहे हो ज़रा आँख तो
मिलाओ,
बेरुखी ही सही, मगर कोई हक
तो जताओ,
खामोश रहकर और न तड़पाओ
इस कदर,
शिकायत ही सही लबों पर कुछ
तो लाओ,
माना कि फासले बहुत गहरे हैं
दरमियाँ,
नफरत ही सही करीब आकर तो
दिखाओ,
अजनबी बन के गुजरना भी क्या
खूब है मगर'
दुश्मनी ही सही, एक बार मुड़ के
तो मुस्कुराओ,
हम तो ठहरे हैं मुंतज़िर तुम्हारी
सजा के भी,
इल्जाम ही सही पर कोई फैसला
तो सुनाओ…🔥
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥