"भरोसा"
भरोसा है तो सबकुछ हैं,
ना पूछो वक्त का क्या रुख है...
ना हर पल में हो जरूरी बाते,
कभी चुप भी एक दोस्ती सी रुख है।
जब वो कहते है __मुझपर विश्वास है,
तो लगता हैं जैसे छोटी सी दुनिया अपनी हैं,
ना रिश्ते में नाम हो या वादा कोई
बस एक मुस्कान ही काफी हैं जो अपनी है
- Sunita bhardwaj