#Justice /निर्यात
क्या इंद्रप्रस्थ का भाग्य पुनः जागेगा?
अंधे राजा से कौन न्याय मांगेगा?
क्या नारायण का कहा कोई मानेगा?
या पाप-पंक सारे जग को सानेगा?
यह महाप्रश्न सारे जग को मथता है,
होनी को कैसे कोई टाल सकता है?
आने को आएं अवरोध बहुत सारे, पर
प्रबल प्रलय के आगे क्या टिकता है?