hindipoem Quotes in Hindi, Gujarati, Marathi and English | Matrubharti

hindipoem Quotes, often spoken by influential individuals or derived from literature, can spark motivation and encourage people to take action. Whether it's facing challenges or overcoming obstacles, reading or hearing a powerful hindipoem quote can lift spirits and rekindle determination. hindipoem Quotes distill complex ideas or experiences into short, memorable phrases. They carry timeless wisdom that often helps people navigate life situations, offering clarity and insight in just a few words.

hindipoem bites

जब जब कलम हाथ में लेता हूं, उसे ख़्वाबों में बुनता हूं।

हिंदी प्रेम कविता...

नीचे दिए लिंक पर जाकर पढ़े।⬇️⬇️⬇️⬇️

https://mhlekhani.blogspot.com/2020/11/hindi-poem-on-love.html

#love #lovepoem #hindipoem

https://mhlekhani.blogspot.com/2020/11/heart-broken-poetry-in-hindi.html

heart broken poetry in hindi


एक ही तो सवाल था

की कैसे भूल जाऊ उसे

जिसे किताबो की तरह

दिल में रट लिया था


हां माना उन्होंने किसी और को

 बसलिया था दिल में

हां माना उन्होंने किसी और को

 बसलिया था दिल में


पर मैंने तो दिल में बस 

उन्हें बसा रखा था


चाहते तो हमने पूरी शिदत्त से की थी

चाहते तो हमने पूरी शिदत्त से की थी


पर वफ़ा के नाम पर 

बेवफाई उन्होंने की थी


हा सवाल तो एक ही था

पर जवाब ना था

#sad #heartbroken #hindipoem #mhlekhani

Poetry, the worldly form of all the emotions... Each poetry is a new discovery of your inner self... Presenting to you the deepest thoughts and feelings in Hindi! ✍️💘
Expressed from the depth of a writer's heart.. will reach yours directly through your eyes! 💞

Read, Rate and React in the comment section... 🤩⭐️👈
Waiting for your response! 🤗

https://swatisjournal.com/hindi-poetry/
-
-
-
#swatisjournal #HindiPoem #Hindi #inspirational #motivational #poetry #spilledink #poetryisnotdead #writingcommunity #wordporn #creativewriting #wordsmith #poetsociety #indianwriter #indiblogger

इक रूह मेरे बिछौने पर बैठी।
बड़ी ही हसरत निगाहों से मुझे ताकती है,
मेरे सोते हुए बदन में शायद ,वो मेरी रूह को झांकती है।
देर रात मेरे साथ छावनी डाले बैठी रहती है,
सूरज के उफ़ुक़ के ऊपर आने से पहले,
कहीं अलविदा हो लेती है।
वो रातों में दबे पाओं आती है,
और फिर पूरे दिन कहीं गुमशुदा रहती है।
इक रात तारों के संग कुछ गुफ्तगू हो रही थी,
वो तमाम में थे,और मेरी बातें भी थी कईं।
मै उनको हसाता था, वो मुझको हसातें थे,
मैं उनको कुछ रंज सुनाता था, वो संग मुझको भी रुलाते थे।
बड़े ही सहल व्यहवार के थे ,
वो तारे जो तमाम पार थे।
तभी उनमें से एक कोई बताता है,
की हर रात उनके झुण्ड का एक तारा मेरे कमरे में,
मुझे देखने आता है।
मुझे सुकून से सोता देख एक राहत की सांस लेता है,
और मेरे जागने से पहले वापस आ जाता है।
मै रोज सोचता था की तुम मुझे छोड़ कर कयौं चले गए,
पर तुम भी मेरे बगैर, यूं अकेले रह न सके ।

#hindipoem #fiction #romance #poetry #poem #Kavyotsav2

मानवजाति के विकास पथ पर, यह कैसा साया चा गया;
जितना अभिमान था हमें, हमारे इन आविष्कारों पर,
वह आज रह गए है सब धरे के धरे।

सोचने जैसी बात है दोस्तो, ना लेना इस शिख को तुम हल्के में,
मानवजाति का घमंड टूट गया है दोस्तो,
बस सोचना ऐसा क्यों हुआ।

-Dhruv Harish Rudani (DHR)

#poem
#poetry
#hindipoem
#covid19