Quotes by Creative Creatures Chair Nitin Deshmukh in Bitesapp read free

Creative Creatures Chair Nitin Deshmukh

Creative Creatures Chair Nitin Deshmukh

@nitindeshmukh1725


आज उनके बारे में लिखे हे शब्द
जो थे साथ हर वक्त

पिरो के जज्बातों को कविता में
याद रहेंगे वो हर वक्त

राह में जब जब थे अकेले
हाथ उन्होंने थामा है
बुरे वक्त में उन्होंने ही तो हौसला बढ़ाया है

प्यार का मतलब जो उन्होंने सिखाया है
बस सुख में नहीं दुख़ में भी रिश्ता निभाना जाना है

https://bv7np.app.goo.gl/ADCe "> https://bv7np.app.goo.gl/ADCe

खुद को कुछ मिले ना मिले
मेरे लिए हमेशा उसे खड़ा पाया है

अक्सर सोच में डूबा सा रहता हूं
कैसे कोई इतना प्यारा होता है
रिश्ते और जज्बातों को अच्छे से उन्होंने संभाला है

मेरे हाथों की लकीरों में जो उनकी मौजूदगी है
दिल पर सबसे पहले उनकी ही हुकूमत चलती है

चाहत के इस समनदर में कश्ती बस तेरे प्यार की चलती है
किनारे पर बस रोज तेरे दीदार की चाह रहती है

संभाले रखना मेरा हाथ तेरे हाथो में
बस यही गुजारिश आपसे करते है
और शब्दों की इस माला को पूरा करते है।

#lovepoem #pyar_ke_alfaz #premkavita #lovequotes

Hey, have you tried Upstox yet? I've been trading with them and thought you’d love it too! Upstox is one of India's largest and fastest-growing brokers with over 30 lakh users. The app is easy-to-use, for both pro traders and beginners, and allows you to invest in Stocks, Futures, Options, Mutual Funds, Digital Gold, and more. Opening an account is fast and paperless! Sign up now with my link to open your account for FREE and enjoy FREE investing in Equity Delivery Trades:

https://bv7np.app.goo.gl/ADCe "> https://bv7np.app.goo.gl/ADCe

Read More

https://creativecreatureschair.net/heart-touching-love-poems-in-hindi-dost-ki-bahan-se-pyar-hua/


कविता शीर्षक : दोस्त की बहन से प्यार हुआ…

https://creativecreatureschair.net/

heart touching love poems in hindi

उनसे मुलाकात जो हुई, मेरे दिल की धड़कन तेज हुई

उनसे मुलाकात जो हुई, मेरे दिल की धड़कन तेज हुई
काविओ की इस महफ़िल में जज्बातों की लेन देन हुई।

मैसेजेस से आगे बढ़ मुलाकातों की शुरवात हुई
दोस्ती से हटकर प्यार भरे रिश्ते की शुरुआत हुई

उनसे मुलाकात जो हुई, मेरे दिल की धड़कन तेज हुई
एक दूसरे की बातें शेयर होते होते ना जाने कब
ना बोले एक दूसरे के जज्बातों को समझने की कोशिश होने लगी

बातों बातों में घरवालों की बात जो हुई
जो नहीं होना चाहिए था वहीं बात हुई

heart touching love poems in hindi

मेरे बेस्ट फ्रेंड की वो सिस्टर निकली
प्यार के रास्ते में दोस्ती की अड़चन निकली,

प्यार तो करते थे, उनसे दिल की गहराइयों से
लेकिन शुरू हो चुकी थी, लड़ाई दिल की दिमाग से

दिल की हर धड़कन उनके नाम कर चुके थे,
पर दिमाग ना मान रहा था,
प्यार से ऊपर दोस्ती को रख रहा था।

सोच सोच कर दिल में
घबराहटो का सिल सिला शुरू हो गया था
प्यार और दोस्ती में चुनने का प्रेशर बढ़ रहा था,

इसी जड़ोजहट में दिल और दिमाग एक दूसरे की
ना सुन रहे थे।
उन्हें बुलाकर हम उनसे बात करने लगें थे।

इश्क़ के जज्बात और दोस्ती की जदोझत
पर उनसे खुल कर बात हुई

दोनों ने मिलकर दोस्त से बात करने की सोच ली थी ,
शांति से शुरू हुई बात गुस्से में तब्दील हो गई थी

बातों बातों में मिसअंडरस्टैंडिंग बढ़ने लगी थी,
दोस्ती की निव टूटने लगी थी,

heart touching love poems in hindi

कुछ दिनों तक यहीं सिलसिला चला था
तीनों ने एक दूसरे को वक्त दिया था,

सुना था वक्त अक्सर बिगड़ी को बनाता है,
शायद यही हमारे काम आया है

बहुत दिनों बाद दोस्त का फोन आया था
उसने मुझे मिलने बुलाया था,

वो बहन की खुशी से मुंह ना मोड़ पाया था,
उसने मुझे दिल से एक्सेप्ट कर लिया था,

जब सब ठीक हो चुका था,
हमने उनसे इश्क़ के जज्बातों का इजहार कर दिया
आई लव यू का रिप्लाई आई लव यू टू से मिला था,
और अब रिश्ता हमारा मुकमल हो चुका था।
----------------------------------------------------------

Hey, have you tried Upstox yet? I've been trading with them and thought you’d love it too! Upstox is one of India's largest and fastest-growing brokers with over 30 lakh users. The app is easy-to-use, for both pro traders and beginners, and allows you to invest in Stocks, Futures, Options, Mutual Funds, Digital Gold, and more. Opening an account is fast and paperless! Sign up now with my link to open your account for FREE and enjoy FREE investing in Equity Delivery Trades:

https://bv7np.app.goo.gl/ADCe

Read More

"अमीरों के तराजु में तोलती गरीबी"


आज एक गरीब नादान
बच्ची की कहानी सुनता हूं,

पढकर शायद ना भी फरक
पड़े अमीरजादों को,

लेकिन समझदारी और साझेदारी की हे ये बात
समझ सको तो समझ लेना
वरना तो हम लिखते रहेंगें
और आप बेवकूफी करते रहेंगे............।



एक नादान सी बच्ची
आज बहुत खुश थी,

किसीके ख़ुशी में शामिल होने
आज वो जा रही थी,

सज गयी थी वो आज जाने की खुशी में
गरीब ही सही पर चेहरे पर
मुस्कान लिए साफ कपड़े पहने
निकली थी वो घर से,

रास्ते के एक तरफ से
आँखों में खुशी की चमक
ले के जा रही थी वो,

कुछ दूर ही गयी थी
की उसकी खुशी और वो
उसके चेहरे की मुस्कान खो गयी,

एक अमीरजादे की कार उस
पर किचड़ उछाल चली गयी थी,

जो आँखों में ख़ुशी की चमक थी
वो मायूसी भरे आंसुओ में तब्दील हो गई थी,

कुछ देर तक वही चुपचाप सी
खड़ी वो लडक़ी सोच रही थी,

क्या गरीब होना इतना बुरा होता है,
के कोई अगर कार में जाता है,
तो क्या वो इतना भी नही देखपाता
के रास्ते पर पैदल चलने वाले भी
इंसान होते है,

क्या उन्हें दिखाई नही देता के
वो भी और हम भी एक इंसान ही है,

जिस खुशी से वो निकली थी,
घर से किसी अपने की ख़ुशी में शामिल होने
वो मायुस चेहरे से उसी रास्ते घर वापस आगयी,

आज एक अमीरजादे की हरकत से
एक नादान की कीमती ख़ुशी चूरचूर हुई थी,

माँ ने जब पूछा उसे जोरो से वो रोने लगी,
माँ भी दबे आवाज में कह गई,

के हम गरीबों की यही होती है
कहानी अमीरों के चकाचोंद के निचे दबती
हमेशा हमारी जिंदगी की कहानी।

#poorpeople #sochbadlo #poorvsrich #mythoughts #hindipoem

Read More

poem on farmers life in hindi किसानों के हक की लड़ाई

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढें 👇👇👇👇
और आपकी प्रतिक्रिया नमूद करे 👇


https://creativecreatureschair.net/poem-on-farmers-life-in-hindi/

Read More

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें👇👇👇

best places to visit in pune hindi

https://creativecreatureschair.net/best-places-to-visit-in-pune-hindi-part-1/ is good,have a look at it!

#travelblog #information #informativeblog
#travel

Read More

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढें👇👇👇

हिंदी कविताओं का बेस्ट कलेक्शन

https://creativecreatureschair.net/hindi-poem-on-love-collection-1/