वो नदी का किनारा आज भी याद है मुझे,, 
जहाँ तुमने मुझसे लिपटकर 
अपने दिल का हाल बताया था। 
तुम्हारी हर धड़कन को 
सुन लिया था मैंने उस पल में,, 
जाना कितना प्यार मेरे लिए,
तुमने अपने सीने में छुपाया था। 
वो मौसम भी बदल गया था अचानक 
और हवा ने भी रुख बदला था,, 
कितना सुकून मिला था जब 
तुमने मुझे अपने सीने से लगाया था।
~Kamini ✍️🦁
#lovestatus  #love  #life  #poetry  #poems  #shayari