Quotes by Kamini Trivedi in Bitesapp read free

Kamini Trivedi

Kamini Trivedi Matrubharti Verified

@kaminijha185226
(238)

जो टूट गए सपने तो जुड़ने की ख्वाहिश क्या रखना?
आंखों के किनारे भीग जाने का हिसाब क्या रखना?


बस अब इसलिए हम मुस्कुराते रहते है हर दम यूहीं,
कि अपनी उदासी से किसी को उदास क्या रखना??
~कामिनी त्रिवेदी ✍️
#शायरी

Read More

इतनी खूबसूरत मुहब्बत है हमारी।
ना जिस्मों की चाह , ना मिलने की तैयारी।

दूर दूर रहकर भी सदा संग है हम ,,
ये साथ यूहीं रहेगा जाना जन्मों जनम।

तुम यूहीं बुलाओ हम आया करेंगे,
बहुत कम मिलके भी रिश्ता निभाया करेंगे।

जरूरी तो नहीं हर पल ही हम साथ हो।
पर जब भी हो साथ इन हाथों में तेरा हाथ हो।

तुम आसमान की ऊंचाइयों को छू लो यही दुआ है।
अपनी जान से भी ज्यादा इश्क तुमसे हुआ है।

ओ मेरी जान तुम सदा ही स्वस्थ रहो।
अपने अकेलेपन में भी सदा मस्त रहो।

महादेव हर पल तुमको दे सहारा ।
और सदा वो संभाले ये रिश्ता हमारा ।

~kamini #shayari

Read More

मुस्कुराने की वजह तुम हो,,
मेरी जिंदगी की हर सुबह तुम हो।

कुछ शिकायत नहीं होती रब से,,
जब साथ तुम्हारे होती हूं ।

दूर जाकर तुमसे जिंदगी बेरंग हो जाती है।
मेरी हर दुआ में शामिल तुम हो ।

पलके झपकते ही दीदार तुम्हारा हो जाता है।
पलकें उठाने से अक्स तेरा खो जाता है।

ताउम्र बंद रखूं ये आंखें मेरी ओ जाना,,
मेरे जीने की बस एक वजह तुम हो ।

इतनी मुहब्बत के बाद भी तेरा यूं
मुझ पर एतबार ना करना ,,

दिल को बड़ा दुखाता है मगर क्या करे,,
सीने में जलने वाली "ज्वाला" का एहसास तुम हो ।

कई बार कोशिश की तुम्हे खुद से दूर करने की।
हर बार नाकामयाबी हाथ लगी है ।

मेरे सांसों में होने वाली हलचल का ,,
मेरे दिल की हर एक धड़कन का आभास तुम हो।

यूं तो लोग बहुत थे जिंदगी में मतलबी से।
बिन मतलब का एक रिश्ता भी है मेरे पास,,

हर किसी से नाता तोड दिया है मैने। मगर
मेरे जीवन के लिए जरूरी हर सांस तुम हो ।

क्या अब तुम समझे ? या नासमझ ही हो ,,
मेरे लिए खुद से भी खास तुम हो।
~कामिनी "ज्वाला" 🔥

#shayari #poem #poetry #love

Read More

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
सांसे थाम कर इंतजार करने लगी थी मैं,,
हर पल कुछ सोचकर मुस्कुराने लगी थी मैं।
और आंखो में थी गहरी उदासी,,,
दिल मै थे सवालों के लाखों तूफान,,
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
उन तूफानों को देखकर सोचने लगी थी मैं,,,
जब आगे बढ़े कदम तो डरने लगी थी मैं,,
हर कोई करता तो था उसकी तारीफ ,,
पर अब ऐसा ही कुछ करने लगी थी मैं।
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

~Kamini ✍️❤️

Read More

बादलों में चांद के छुप जाने के बाद ,,
बहुत याद आते हो तुम दूर जाने के बाद ।


लड़ते है बहुत तुमसे हर रोज हम ,,मगर
कैसे रहे जिंदा तुम्हारे रूठ जाने के बाद ।


अश्क आंखों से निकलते है रात भर ,, आकर देखो कभी ,
तकिया भीगा रहता है सुबह उठ जाने के बाद ।


जो सुकून , जो खुशी मिलती है तेरी बाहों में ,,
उसे ढूंढते रहते है तुम्हारे ,घर चले जाने के बाद ।


तेरे बदन की खुशबू से महकता है तन मेरा ,,
सिलवटें कहती है कहानी तेरे चले जाने के बाद ।


रूह महकती है तेरी मुहब्बत के इत्र से,,सनम
सांस ली ही नही जाती है अब तेरे बिछड़ जाने के बाद।


तेरे सीने से निकलती है जो इश्क की "ज्वाला",,🦁
जलाती रहती है दिल मेरा ,, मेरे सीने में आने के बाद।

~ज्वाला✍️🔥

#कविता #शायरी #poetry #shayari #whatsappstatus

Read More

🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
मेरी दबी सी ख्वाहिश है कि,,
तुझ से एक मुलाकात हो।
चाहे दूर बैठो तुम मगर सुनो,,
हाथों में मेरे तुम्हारा हाथ हो।
🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
~Kamini✍️💞

Read More

वो नदी का किनारा आज भी याद है मुझे,,
जहाँ तुमने मुझसे लिपटकर
अपने दिल का हाल बताया था।
तुम्हारी हर धड़कन को
सुन लिया था मैंने उस पल में,,
जाना कितना प्यार मेरे लिए,
तुमने अपने सीने में छुपाया था।
वो मौसम भी बदल गया था अचानक
और हवा ने भी रुख बदला था,,
कितना सुकून मिला था जब
तुमने मुझे अपने सीने से लगाया था।
~Kamini ✍️🦁
#lovestatus #love #life #poetry #poems #shayari

Read More

🌹दूआओं का असर दिखाती है ज़िन्दगी🌹
🌹अब तेरे नाम पर मुस्कुराती है ज़िन्दगी🌹
🌹बरसों तेरे इंतज़ार में जलती रही शमा🌹
🌹अब तेरे साथ पर इतराती है ज़िन्दगी🌹
🌹ज़िन्दगी भर खंजरों से गोदा गया जिगर🌹
🌹अब देखो ज़ख्मों को सहलाती है ज़िन्दगी🌹
🌹जान रहे है ,,कौन अपना है ,,कौन है पराया🌹
🌹फिर भी रिश्तों को बखूबी निभाती है ज़िन्दगी🌹
🌹अपनों के शिकवों का नहीं कोई गिला🌹
🌹परायों के दर्द से रुलाती है ज़िन्दगी🌹
🌹चलते–चलते थककर चूर है जिस्म🌹
🌹 देखें कब नींद में सुलाती है ज़िन्दगी🌹

~कामिनी त्रिवेदी ✍️

#shayari #poem

Read More

उसके लिखे हर अल्फाज़ को
बार बार पढ़ते है।

और मन ही मन हमारे प्यार के
हम किसी गढ़ते है।

कई बार बहुत प्यार से मिलते है
कई बार बिन बात के लड़ते है।

लेकिन हम दोनो एक दूसरे से बस
प्यार के लिए झगड़ते है।

~Kamini Trivedi 🦁
#shayari #blog

Read More