ससुराल से भरी पूरी बेटियां
मायके केवल स्नेह की भूख मिटाने जाती है
ऐसी बेटियां भी मायके वालों को कुछ घंटे में ही
अखरने लगती है तो सोचो हो अगर कोई
तकदीर की मारी बहन बेटी वो कैसे मायके मे
एक कतरा भी प्रेम स्नेह इज्जत का पाती होगी
उसकी तो एक कौर रोटी भी उन्हें एक मण अनाज सी भारी नजर आती होगी।।
सरोज प्रजापति ✍️
- Saroj Prajapati