The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
यादों में हर इश्क़ बेहिसाब हैं हक़ीक़त में क्यों ये ख़्वाब हैं जिंदगी तो कट रही सफ़र में फ़िर ये दिल क्यों बेकरार हैंl
Exam Time pe bhi ye shayri likhna nhi bhool raha 😂😂
मेरी मोहब्बत का हर रंग सिर्फ तुम हो जिसकी मुझे तलाश थी क्या वो तुम हो? जब भी मैं तुम्हें सोचता हूँ, दिल खुद-ब-खुद मुस्कुरा उठता है, जैसे किसी ने मेरी रूह पर हल्के से प्यार रख दिया हो। तुम्हारा नाम आते ही मेरे भीतर कुछ खिल जाता है, कुछ जग जाता है, जैसे दिल कह रहा हो, “ये वही है, जिसका इंतज़ार था।” तुम नहीं जानती, पर तुम्हारा ख्याल भी मेरी दुनिया को इतना खूबसूरत बना देता है जितना कोई सुबह की पहली धूप। कभी-कभी सोचता हूँ, कैसे बताऊँ तुम्हें कि तुम्हारी यादें भी मेरे लिए एक मोहब्बत है, क्योंकि तुम्हारी याद मेरी सबसे प्यारी आदत बन चुकी है। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी बातें, तुम्हारा अंदाज़, सब कुछ दिल में ऐसे बस गया है जैसे तुम मेरे नहीं, मेरी साँसों के लिए बनी हो। सच कहूँ, मैं तुम्हें सिर्फ याद नहीं करता, मैं तुम्हें महसूस करता हूँ। हवा छूती है तो तुम लगती हो, बारिश गिरती है तो तुम, रात की ख़ामोशी भी तेरी आवाज़ जैसी लगती है। कभी-कभी दिल चाहता है कि तुम मेरे पास होती, और मैं तुम्हारा हाथ पकड़कर धीरे से कहता, “देखो, ये दिल, ये रूह, दोनों तुम्हारे हैं।” मैं प्यार जताना नहीं जानता, पर तुमसे प्यार करना मेरे लिए सांस लेने जैसा है, बस हो जाता है, रुकता नहीं। काश तुम जान पाती कि मैं कितनी मोहब्बत तेरे हिस्से रखता हूँ, इतनी कि पूरे आसमान में भी समा न पाए। तुम हो तो सब कुछ है, वरना दुनिया भी बस एक शोर लगती है। शायद हम भटके हुए मिले है तेरे लिए सोचना मेरा सबब बन गया मोहब्बत तो अब करके देखेंगे तुझसे ही तुम मिलो या तुम्हारी यादें, दोनों कबूल है, मैं एक पागल सा लड़का था तेरे इश्क़ ने बीमार कर दिया अब अपनों से क्या शिकवा करे दर्द भी तुम, दवा भी तुम दिल भी तुम, धड़कन भी तुम!
इक दिन एक पैगाम लिखूंगा सपनों में उसको साथ लिखूंगा क्यों ना मिला अभी तक या मिलके भी अंजान लिखूंगा एक दिन उसको पास लिखूंगा इश्क़ की हर बात लिखूंगा तनहा गुजरी रात लिखूंगा दिल में छुपी हर बात लिखूंगा साथ लिखूंगा हर बार लिखूंगा तुमको अपनी जान लिखूंगा दिल का हर अरमान लिखूंगा तेरे संग हर ख़्वाब लिखूंगा तुमको अपना मान लिखूंगा दिल की अपनी पहचान लिखूंगा कागज पर एक बात लिखूंगा कलम स्याही की सौगात लिखूंगा इक दिन एक पैगाम लिखूंगा तड़प को अपनी हर बार लिखूंगा तेरा मेरा इंतेज़ार लिखूंगा दूरी का अहसास लिखूंगा!!
My Dreams 💫🌸 आज तुम्हें महसूस करने का मन है आज तुम्हें शब्दों में नहीं, खामोशी में महसूस करने का मन है। तुम्हारी मुस्कान को दिल की धड़कन में बसाने का मन है। आज तुम्हारे क़रीब आकर वक़्त को थाम लेने का मन है, हल्के से तुम्हें छूकर सारी दुनिया भुला देने का मन है। तारों भरी इस रात में तुम्हारे साथ चलने का मन है, आसमान की चादर ओढ़कर सपनों में खो जाने का मन है। ना कोई वादा, ना कोई शर्त, बस तुम और मैं, और ये दिल, जो आज सिर्फ़ तुम्हारा होना चाहता है!
A Blink in My Heart Smile on my face Today, I met someone without a face, without a voice, yet my heart knew, she is special.... Something blinked inside me, like a silent signal, urging me to speak to her, though my lips stayed still and my courage hid behind thoughts. I’ve never seen her, yet I imagine her smile, gentle, effortless, the kind that doesn’t ask for attention but quietly steals it. I imagine her eyes, deep and honest, holding stories they never rush to tell, eyes that don’t just look, but feel.... Her beautiful black hair... I picture it dancing with the wind, soft like unanswered questions, beautiful not because of how it looks, but because it belongs to her. Strange, isn’t it..? How the heart paints portraits without colors, how it recognizes someone before the eyes ever do. I don’t know her name, her world, or the sound of her laughter, yet something inside me whispers, she matters. Maybe this is not love, maybe it’s not destiny, maybe it’s just a moment, but some moments leave fingerprints on the heart. And tonight, I carry her as a feeling, a smile I’ve never seen, a presence I’ve never touched, yet a warmth I cannot deny. Some connections don’t need meetings, they simply happen, quietly, beautifully, inside.
Copyright © 2026, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser