The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
If I had your company, I’d turn away from pain, Every moment of life, I’d spend on you again. If you were here, the lovely mirror in my room, I’d gaze at it each time, to chase away the gloom. If only you were a star, shining in the sky, Every day from my window, I’d watch you passing by. I’d never hope for love, nor plead for your embrace, In silence I would bear, your hatred’s harshest trace. I’d shield you from all evil, if only you were mine, I’d hide you in my eyes, in my heart you’d shine. If you were the light, that brightened up my street, I’d look at you from windows, whenever we could meet. If you were near, my eyes would never let you go, Each night within your arms, my heart would overflow. If I had your company, I’d turn away from pain, Every moment of life, I’d spend on you again.
अब इश्क़ में चैट्स हैं, कॉल्स का जादू है, पर पहले जैसी वो आँखों की बात कहाँ? स्टोरी, स्टेटस में दिल दिखाते हैं अब लोग, मगर रूह में उतरा वो एहसास कहाँ!
कभी-कभी कुछ रिश्ते हंसते-हंसते छोड़ देने चाहिए, क्योंकि दर्द बांधकर रखना, मुस्कानों को खो देने जैसा है।
काश कोई हमे भी प्यार करता बिन बुलाए मेरा इंतजार करता बिन कुछ बोले वो सब समझ जाती मैं ता उम्र उसका इंतजार करता। उसका दिल सिर्फ मेरे लिए धड़कता उसकी हर सास में सिर्फ मेरा नाम होता वो सूरज के जैसी मेरे साथ डलती मैं चांद के जैसा सिर्फ उसके लिए चमकता। उसके ख्वाबों ख्यालों में मेरा साया होता मेरी रूह सिर्फ उसकी राह तकती वो मेरी चाहत पर ऐतबार करती मैं उसका होने का इंतजार करता। काश कोई हमे भी प्यार करता........🌿☘️
Austa Publication Invites Writers for Book Publishing! Your words deserve the world – and we’re here to make it happen! At Austa Publication, we provide top-quality services to bring your literary dreams to life. ✨ Our Services Include: ✔ Valid ISBN with Barcode ✔ Professional Book Design & Formatting ✔ Stunning Cover Design ✔ Global Publishing & Distribution ✔ Promotion on Multiple Platforms ✔ Worldwide Delivery of Your Book ✔ Beautiful Certificates, Trophies & Medals ✔ Customized Packages to Suit Your Needs Packages start at just ₹999/- 🎉 Special Festival Offers – Don’t Miss Out! 📩 Email: [publicationausta@gmail.com](mailto:publicationausta@gmail.com) 📱 Instagram: @austa_publication 📞 Contact: 7705055491 Please Join Our publication Writers Family, here you can write your poems. and become co-authors of the book for free. https://chat.whatsapp.com/K4H6aKx2QdaGv3bprgMmBs?mode=ac_t Let’s create something extraordinary together!
तेरे नाम पर ये जान भी कुर्बान कर देंगे, तेरे लिए हर आँधी-तूफ़ान सह लेंगे। ओ भारत माँ, तुझसे मोहब्बत है हमें इतनी, तेरी मिट्टी में दफन होकर भी तिरंगा लहराएँगे। सरहदों पर जो खून बहा, उसकी कीमत हम समझते हैं, आज़ादी के हर लम्हे को दिल से महसूस करते हैं। हम भारतीय हैं, यही हमारी पहचान है, तिरंगा हमारी जान है, भारत हमारी शान है।
तेरी हँसी में जैसे चाँदनी उतर आती है, तेरी आँखों में कोई नई दुनिया नज़र आती है। तेरे लफ़्ज़, तेरे लम्हे, सब कुछ मोहब्बत का पैग़ाम, तेरे पास आकर दिल को मिलता है अपना मुकाम। तेरी ख़ामोशी भी जैसे कोई गीत सुनाती है, तेरी नज़रें हर सवाल का जवाब बन जाती हैं। मैंने दुआओं में बस तेरा ही नाम सजाया है, मेरे हर ख्वाब ने तुझसे ही रिश्ता बनाया है। अगर मोहब्बत का कोई रंग होता, तो वो तू होता, अगर मोहब्बत की कोई धड़कन होती, तो वो तू होता।
प्यार का धागा, विश्वास की पहचान, साथ निभाने का है ये अरमान। दूरी न तोड़े इस पवित्र बंधन को, भाई-बहन का रिश्ता है सबसे महान।
तन्हा रातों में बस तेरा ख्याल आता है, हर मुस्कान के पीछे एक सवाल आता है। दूरी ने छीन ली है हर सुकून की वजह, अब तो हर पल बस आँसूओं का साल आता है
तेरा ख्याल मेरे मन से ना जाए, तो मैं क्या करू, तू ही बता तेरी याद वेहिसाब आ जाए, तो मैं क्या करू, हसरत ऐसी है तुझे एक नजर, सामने देख कर छु लूं, और किस्मत ये लम्हा ही ना लाए, तो मैं क्या कारू.. ख़्वाब मेरा तेरे साथ समंदर देखने का तेरी आंखों में डूब लूं, तू ख्वाबों से एक पल भी ना जाए तो मैं क्या करूं,
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser