मैं और मेरे अह्सास
दिसंबर की सर्दी
फूल गुलाबी दिसंबर की सर्दी में फिजाओ में रंगत छाई हैं l
खूबसूरत हसीन महबूबा के गुलाबी गालों पर लाली लाई हैं ll
साल का आखिरी माह ढ़ेर सारी यादे पीछे छोड़ जायेगा l
नई भोर के आगमन के ख्याल से अजीब सी खुशी पाई हैं ll
"सखी"
डो. दर्शिता बाबूभाई शाह