Quotes by PAYAL PARDHI in Bitesapp read free

PAYAL PARDHI

PAYAL PARDHI

@payalpardhi731402
(44)

read my novel💕

शहर के सबसे बड़े बिजनेसमैन , बडा़ बेटा जिनका नाम  अनुराग प्रताप है, और दूसरा बेटा वीर प्रताप है, अनुराग और वीर दोनों माफिया  है , वर्ल्ड के सबसे बड़े माफिया में से एक है, क्योंकि आज तक इन्होंने कई सारे बुरे लोगों का खात्मा किया है यह माफिया जरूर है लेकिन अच्छे वाले माफिया है ।
 
ये किसी के  साथ बुरा होते नहीं देख सकते क्योंकि उनके पिता रूद्र सिंह प्रताप अपने जमाने के सबसे बड़े माफिया हुआ करते थे, और वे गरीबों के लिए भगवान जैसे थे। वो गरीबों के लिए मसीहा जैसे हुआ करते थे ।इसलिए अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके दोनों बेटे  उनकी जगह संभाले और वह इस वर्ल्ड के सबसे बड़े माफिया बन गए ।

लेकिन दोनों  को  कोई नहीं जानता कि यही माफिया है क्योंकि इन्होंने आज तक अपनी पहचान छुपाये  रखें हैं, चुकी रूद्र सिंग इंडस्ट्री सबसे बड़ी कंपनी है इसलिए उनके दोनों बेटे बिजनेसमैन  हैं।

दुनिया इन्हें बिजनेसमैन के रूप में ही जानती है, लेकिन इनका अंदर का सच्चाई यह है कि लोग बहुत बड़े माफिया हैं


ये एक साथ कई सारे बिजनेस को हैंडल करते हैं, इनका स्वभाव बहुत ही खतरनाक है यह अपने दुश्मनों को कभी बोलने का मौका नहीं देते ,यह अपने दुश्मनों को कभी टॉर्चर नहीं करते सीधा उन्हें सूट ही कर देते हैं । एक बार बोल दिया वह तो बोल दिया , अपने दुश्मनों को सोचने का भी मौका नहीं देते यह हमेशा अपने दुश्मनों से चार कदम आगे की ही सोचते हैं इसलिए यह सबसे बड़ी माफिया में से एक है।

अनुराग दिखने में बहुत ही ज्यादा हैंडसम है गोरा रंग भूरी भूरी आंखें और अच्छी खासी हाइट के साथ उनकी बॉडी भी किसी हीरो से काम नहीं है यानी कि दिखने में यह एक हीरो जैसे ही है लेकिन यह कभी इस्माइल  नहीं करते, हमेंसा इनके फेस पर गुस्सा ही नजर आता है अगर अनुराग की  इस दुनिया में कोई कमजोरी है तो वह सिर्फ एक है इसका बेटा युवी ,हां

और दूसरा आदमी प्रताप इंडस्ट्री का दूसरा  छोटा बेटा है जिसका नाम वीर प्रताप है इनका स्वभाव भी इनके बड़े भाई की तरह कुछ-कुछ मिलता है पर यह अंदर से बहुत ही नरम दिल का इंसान है ।यह अपने दुश्मनों को कहीं से भी ढूंढ कर निकाल लेता है और उन्हें एक ही बार में सूट कर देते है ।
अगर बात इसकी लुक्स की जाए तो यह बिल्कुल हीरो  है । यह इतना ज्यादा हैंडसम है , शहर कि सारे लड़कियां उनकी फैन है शहर की सारी लड़कियां वीर की एक लुक्स को पाने के लिए तड़पती है ।
वह इस शहर के सबसे हैंडसम बिजनेसमैन में से एक है ,और चुकी उनकी शादी नहीं हुई है इसलिए शहर की सारी लड़कियां इन्हें शादी करने के लिए मरती है। पर वीर किसी भी लड़की को आज तक देखता भी नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि उनके जीवन में शादी नाम, लड़की नाम की कोई जगह नहीं है उन्हें बस माफिया वर्ल्ड में दुनिया का सबसे बड़ा माफिया बनना है, और  दुनिया  का सबसे बड़ा बिजनेसमैन बनना है।

Read More