रात के अंधियारे में आसमान पर चांद बिखेरता है चांदनी
तुमने मेरे जीवन में
आ कर छेड़ी सुनहरे
तरानो की रागिनी
खुशियाँ अपार मिल गई
जो मैंने तुमको पा लिया
रंग भर गए ,फूल खिल गये
बन गई मैं सुहागिनी
आज यही कामना
कर रही हूँ
ए चाँद तुझसे
लंबी हो उमर
मेरे सरताज की
संग सदा बना रहे
एक-दूजे का
न खत्म हो
हमारे प्यार की
ये यामिनी
करवा चौथ की शुभकामनाएं🙏💐