The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
रात के अंधियारे में आसमान पर चांद बिखेरता है चांदनी तुमने मेरे जीवन में आ कर छेड़ी सुनहरे तरानो की रागिनी खुशियाँ अपार मिल गई जो मैंने तुमको पा लिया रंग भर गए ,फूल खिल गये बन गई मैं सुहागिनी आज यही कामना कर रही हूँ ए चाँद तुझसे लंबी हो उमर मेरे सरताज की संग सदा बना रहे एक-दूजे का न खत्म हो हमारे प्यार की ये यामिनी करवा चौथ की शुभकामनाएं🙏💐
आँखो से आँखो पर पहला वार होता है तीर-ए- नज़र दिल के पार होता है बातों ही बातों में इकरार होता है हर पल हरदम दीदार-ए-इश्क के लिए दिल बेक़रार होता है ज़माने को नज़र न आ जाएं ये जज़्बात कहीं ये ख्याल दिलो-दिमाग में बार-बार होता है कुछ एसा सुरूर-ए-आलम छा जाता है हरसू कायनात में ख़ुमार ही ख़ुमार होता है कुछ इस तरह का सुलूक हाल-ए-दिल करे तो समझ लीजिए जनाब, बस यही पहला पहला प्यार होता है ।।
तमन्ना-ए-इश्क़ ख्वाब है हर एक इंसान का, ख़ुदा की इनायत है इबादत है, करिश्मा है जहान का, मिलती है जिंदगी में जिन्हें ये मुक्क़दस सौगात, उन्हीं के जज़्बे से ही वज़ूद रौशन है क़ायनात का ।।
सृष्टि के सृजनकर्ता ने जिसे नवजीव सृजन का स्वयं दिया हो अधिकार उस परम पुनीता मातृ शक्ति को मेरा नमन बारंबार माता, सुता, भगिनी, भार्या जैसे कई रूपों में जिसने लेके अवतार हम सभी के जीवन का कर दिया उद्धार उस परमपुनीता मातृशक्ति को मेरा नमन बारंबार 🙏🙏
सौन्दर्य और माधुर्य का मिश्रण जहां होता है, वो खूबसूरती के पैमाने में सबसे आगे खड़ा होता है। विनम्रता और मुस्कान से प्रेरित हो जो जीवन, वहीं ज़िंदगी के पैमाने में सबसे खरा होता है।।
होली के रंग उत्साह और उमंग परिवार के संग बांटे खुशियां अपार कहीं गुझिया,मठरी कहीं सलोनी, तो कहीं गुलाबजामुन की बहार रंग बिरंगे गुलाल संग प्रेम के रंगों की बौछार मुबारक हो आप सभी को होली का त्योहार 🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐
बारिश की बूंदे , हवाओं की मस्ती, कहीं रंग बिरंगी खुशियों का सैलाब कहीं बेनूरी तो कहीं गमों की कश्ती। ज़िंदगी तो उसी का नाम है मेरे दोस्त, जो हर हालात में खिलखिलाती, हर हालात में हंसती।।😊❤️
हमसफ़र हो तो चाँदऔर रात की तरह, जिनके इश्क़ ने दुनिया में वो मुकाम कर दिया। जहाँरात ने सनम चाँद को अपनी खूबसूरती दे सारे जहान में रौशन कर दिया। वहाँ चाँद ने भी महबूबा रात को अपनी चाँदनी में समेट उसकी बेनूरी को जगमगाहटों में बदल दिया।।
राधा और कृष्ण की प्रीत है गहरी। एक है सागर दूजी नदिया सुनहरी।। सागर में मिलती हैं नदिया जाकर। वैसे ही राधा मिलीं श्याम में आकर। साक्षीथागोकुलऔरवृन्दावन नगरी। राधा और कृष्ण की प्रीत है गहरी।। प्रीत है पावन, अखंड है अमर। मुरली है राधा ,मुरलीधर के अधर। मोहनहैकाला,कंचनवर्णीबृजेश्वरी। राधा और कृष्ण की प्रीत है गहरी।। मोरमुकुट माधव के नैनो की थी ये जादूगरी , अपने अस्तित्व को समेटे कृष्णा, कृष्ण मे समा रही, संपूर्ण जगत को निश्छल प्रेम का अनोखा पाठ पढ़ा रही । अतुल्यअनुपम प्रेमकेहैं ये प्रहरी। राधा और कृष्ण की प्रीत है गहरी।। बंसी की धुन पर रास रचाया, दुनिया को प्रेम का रहस्य समझाया, कृष्ण है प्राण तो राधा है काया, अद्धभुत अप्रतिमप्रेम की छलकती है गगरी। राधा और कृष्ण की प्रीत है गहरी।।
अक्सर अंदाज़–ए–सादगी भी असर दिखाती है, हज़ारों तकलीफ के बावजूद भी ज़िंदगी मुस्कुराती है।। खुशियों और ग़मो की कशमकश से परे है जो, वो ही जिंदादिलों के लिए ज़िंदगी कहलाती है।। 🌹🌹🌹
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser