ये बहाव भी जरूरी है,ये ठहराव भी जरूरी है
जरूरी नहीं ये धूप हो,कुछ छाव भी जरूरी है!!
जरूरी नहीं,मरहम मिले,जब ज्ञात हो पीड़ा मन की
सिखा दे "जिंदगी" जीना,ऐसा घाव भी जरूरी है!!
फैसले तो बहुत लेने है जिंदगी में कई सारे लेकिन,
यार मेरे घर में,कुछ बड़ों का,सुझाव भी जरूरी है११
लोग इस कदर निकले के,अब है वो आंगन सुना
कौन समझाए नादानों को, ये गांव भी जरूरी है!!
तुम्हारे कहने से क्या होता, तुम शायर हो,
फिर उसका ये कहना अब "लौट आओ" भी जरूरी है
कोयल तो मीठी सुर में दिखाती है सुख सपनों का,
*जीवन में दुख के कौंवे का कांव कांव भी जरूरी है!!*
कौन देखता है इतना फिर पैसा शोहरत गाड़ी,
*इसके साथ साथ अच्छा स्वभाव भी जरूरी है!!*
~~ARKAN
FOLLOW KARO FOR LIFE CHANGING QUOTES 👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbApPBY1noz8oJAwLt2F