हसता चेहरा हर जगह नहीं मिलता ग़र मिलें तो इनके हास्य का राज़ पूछ लेना ll
वो बताना उचित समझे ग़र तो बड़े गौर से सब सुनने का मन रख लेना ll
सच कहुँ तो दिल थामके सुनना! क्यूंकि इनका सुनाना धीरे से होगा समझ लेना ll
इनके चेहरे से नज़र हटाना मत!!क्यूंकि इनके एकेक लब्ज़ छूटने मत देना ll
- वात्सल्य