जब मैं मर जाऊं तो मेरी कहानी लिखना ..
कैसे हुई बरबाद ये जवानी लिखना..
लिखना की मेरे होंठ ख़ुशी को तरस्ते थे..
कैसे निकला मेरी आँखों से पानी लिखना..
लिखना की फिर वो भी मेरी होना चाहती थी..
फिर मेरी आँखों की रवानी लिखना..
लिखना कि मैंने मरते वक़्त भी उसके लिए दुआ की..
कफ़न से बाहर मेरे हाथों की रवानी लिखना..🫀🩶✨🌻