झुकने की डिग्री का महत्त्व.. पुल सड़क आदि
झुकने की डिग्री का महत्त्व.. पुल सड़क आदि
रीढ़ कित्ती डिग्री झुकने से पुल टूटे ,?
नदी मे बुजुर्ग महिला , बच्चे भी डूबे
थोड़ी सी बारिश मे , घर भी नहाए,
साठ डिग्री पे आदमी झुके और सड़क भी टूटी
जब बिना बिजली के, बल्ब भी जले,
तो साठ डिग्री पे भ्रष्ट आदमी क्यों न झुके?
जब बिना बिजली के, फैन भी चले,
तो बिना डिग्री के, आदमी क्यों न झुके?
जब बिना बारिश के, नदी भी बहे,
तो साठ डिग्री पे , आदमी क्यों न झुके?
जब बिना बारिश के, बूँद भी गिरे,
तो बिना डिग्री के, आदमी क्यों न झुके?
जब बिना बिजली के, टीवी भी चले,
तो साठ डिग्री , वो आदमी क्यों न झुके?
जब बिना बारिश के, फूल भी खिले,
तो बिना डिग्री के, आदमी क्यों न झुके?
जब बिना बिजली के, बिजली भी आए,
तो साठ डिग्री भ्रष्ट , आदमी क्यों न झुके?
जब बिना बारिश के, बादल भी आए,
तो सत्तर डिग्री , आदमी क्यों न झुके?
जब बिना बारिश के, बूँद भी न गिरे,
तो सत्तर डिग्री आदमी क्यों न झुके?
जब बिना बिजली के, बल्ब भी न जले,
तो बिना डिग्री वाला आदमी क्यों न झुके?
जब बिना बारिश के, नदी भी न बहे,
तो बिना डिग्री के, आदमी क्यों न झुके?
जब बिना बारिश के, पुल नहाए,
तो बिना डिग्री के, आदमी क्यों न झुके।