मुसाफिर हु मैं जहां चलूं
वहां तुम और हम
और कोन❓
मुसाफिर हूं उन मोहतरमा का
जिन्होने निगाहे तो मिलाए
पर ना जाने आगे क्यों नहीं बढ़े
तुम और हम
और कोन❓
मुसाफिर हु बस रिक्शे बाले का
जिन्हे बुलाया तो था पर
गए नहीं तुम या हम
और कोन❓
मुसाफिर हूं अपनी पड़ोसन का
जो नजर रखे हुए हैं
तुम और हम पर
और कोन❓
मुसाफिर हु अपने रिस्तदारो का
जिन्हे फ़िक्र हमरी हुए रखी है
तुम और हम पर
और कोन❓
मुसाफिर हु अपनी वाली के लिए
जिन्हे मिला तो नहीं ,मिल जाने की ख़ुशी है
तुम और हम को
और कोन❓
मुसाफिर हूं अपने दोस्त के लिए
जिन्हे गाली बगैर बात न की जाए
तुम और हम को
और कोन ❓
मुसाफिर हु चाय पीने बाले का
जंहा जाऊ वहा जरूर पियू
तुम और हम
और कोन❓
मुसाफिर हूं शराब की दुकान का
जन्हा जाना वी सुकुन सा फील हुआ करता
तुम और हम को
और कोन❓
मुसाफिर हूं पान मसाला का
जंहा सिगरेट पियौ
या गुटखा खाऊ
तुम और हम
और कोन❓
मुसाफिर हूं समोसे का या आलूबंद का
जहा रुकु वन्हा खाए
तुम और हम
और कोन❓
मुसाफिर हूं गाड़ी या साइकिल का
जंहा जाए वन्हा जलवा हो
तुम और हम
और कोन❓
मुसाफिर हूं दोस्त की गर्लफ्रेंड का
जिसे भाभी कह जाने का जो मजा
वो कही नहीं
तुम और हम को
और कोन❓
मुसाफिर हूं हम चोराहा का
जंहा 2, 4 लोगो का ग्रुप ना बन जाये
मजा भी करे उधम भी
तुम और हम
और कोन❓
मुसाफिर हु नया मोबाइल नई बाइक
लेने बाले का
दिखाना मोहल्ले बाले को
और दोस्तो को
उसमे भी मजा है
तुम और हम
और कोन ❓