""शादी का इंतजार ""
आज फिर एक शादी का दौर
नए दौर का आगमन है
हास्यमय तरीके से दिखावा का फरमान है
नापतोल का सोना हो, नापतोल की चांदी
नाते रिश्तेदार को ,ये सब जो दिखाना है
गुरुर भी था मेरे पास
शुरूर भी था मेरे पास
मां बाप का ,वो सपना जो था
मेहनत की कमाई को यू ही जो उड़ाना है
अपने बच्चो की खातिर ,शादी का हिसाब चुकाना है
और दुनिया को दिखाना
हम ही तो है
हम ही जो है
आज फिर एक शादी का दौर
नए दौर का आगमन है
हास्यमय तरीके से दिखावा का फरमान है।
कई यो का सपना जो टूटा
कई यो का वजूद जो रूठा
शादी से पहले कुछ खठ्ठा,कुछ मीठा
वो यादें जो वन रही थी
वो यादें अब टूट रही थी
किसी का प्यार अधूरा
किसी का सपने अधूरे
आज फिर एक शादी का दौर
नए दौर का आगमन है
हास्यमय तरीके से दिखावा का फरमान है।