कुछ ज्यादा ही मुस्कुराया करती थी।
अब खामोश हो गई हूं, न जाने किसकी नजर लग गई है। पहले तो हर गाने पर उछला करती थी,
हर बात पर मुस्कुराया करती थी। अब तो ना गाने समझ में आते हैं, और ना किसी की बात समझ में आती है, न जाने अब क्या हो गया है। मुझे अब तो जिंदगी भी बेरंग लगती है। धीरे-धीरे उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहे हैं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि, बहुत कुछ खो दिया है हमने। जिंदगी में अब फिर से हमें जीने की चाहत होती है, लगता है ऐसे की जिंदगी में हमें बहुत कुछ हासिल करना है। जो छोटी-छोटी खुशियां खो गई थी, फिर उनसे मुलाकात करनी है। न जाने क्या हो गया है मुझे, अब तो हर दर्द से प्यार होने लगा है। अब हर खुशी की चाहत होने लगी है। अब ऐसा लगता है की मौत भी आ जाए तो बोलू कि अभी रुको मुझे जाना नहीं है, अरमान मेरे अभी बाकी है। हर किसी से मिलना भी बाकी है, जिंदगी बहुत खूबसूरत है, उससे मिलना अभी बाकी है, उससे मिलना अभी बाकी है।
💕Smt. Hameson giraj hindoliya