सफलता मंत्र-35
निरंतर प्रयास के बाद भी यदि इच्छित सफलता ना मिल रही हो तो हो सकता है आप अपनी प्रतिभा,स्वभाव के प्रतिकूल कोई काम कर रहें हो या गलत दिशा,रास्ते पर चल रहें हों।ये ऐसा ही है जैसे कोई मछली पेड़ पर चढ़ने या आकाश में उड़ने का प्रयास कर रही हो।दृष्टिकोण-दिशा बदलिये दशा बदल जायेगी।
।।मेरी डायरी से।।
-Aromatic Saurabh