Hindi Quote in Thank You by Patel Nirupa ચાતક

Thank You quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

👩🏻‍⚕️ HAPPY DOCTOR'S DAY👨🏻‍⚕️🩺🏥 Thank you to all the dedicated doctor's and health care professionals who work tireless to care for the community especially during this challenging time.....🥰❤️
.......डॉक्टर ही ईश्वर है......
ईश्वर से पहले डॉक्टर याद आते हैं..
मन को तो सुकून मिलता है..
डॉक्टर से हमें जीवनदान मिलता है..
इलाज के लिए हर कोई आता है ...
ना कोई अमीर, ना कोई गरीब,
ना यहां जात- पात, ना यहां कोई बंधन सबको यहां मानते हैं एक समान....
रात हो या दिन हर वक्त काम आते हैं..
खुदकुशी दंगा या दुर्घटना,
सर्दी -जुकाम में हम आते हैं यहां ..
जब दर्द अच्छा हो जाए तो सब की दुआएं मिलती हैं...
हर कोई धन्यवाद करता है..
सब घर वाले के चेहरे खिल जाते हैं...
आजकल करोना नाम की बीमारी आई है....
ऐसी महामारी में डॉक्टरने तो ही हमारी जान बचाई है...
खुद के अपने छूने से डरते हैं ,वैसे मैं उन लोगों ने प्रेम से हमारा इलाज किया है...
खुद के घर ना जाकर हमारे साथ खड़े रहे हैं ...
कोरोना की महामारी के सबसे बड़े योद्धा यही तो है...
हम एक छोटा सा मास्क नहीं पहन पाते हैं ,ऐसे में सोचो पूरी रात दिन उसने किट पहन के काम किया है ...जीवन बचाने वाले का धन्यवाद तो करना ही चाहिए ये हमारा फर्ज है...
डॉक्टर का मान सम्मान करना
हम सब की जिम्मेदारी है...
आख़िर उसके भरोसे तो हम हैं...
ईश्वर तो नहीं आ सकता हमे बचाने यहां,
तभी तो उसने अपने प्रतिनिधि के रूप में
अपना कार्य करने उसे भेजा है.
दिल से हम उनका धन्यवाद करते हैं...
आओ ...आज हम सब मिलकर उनको ईश्वर का स्थान देते हैं...
डॉक्टर आपको हम दिल से शुक्रिया कहते हैं🙏
Thank you to all the dedicated doctor's
Patel Nirupa ' चातक'

Hindi Thank You by Patel Nirupa ચાતક : 111726091
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now