जगत खतरनाक इलाका हैं जिसमें कभी भी हमारे साथ दुर्घटना घट सकती हैं - गोली लग सकती हैं. बम्म फट सकता हैं. तूफान. बिजली कहीं से भी अटैक हो सकता हैं. इसलिए किसी से किसी भी प्रकार की शिकायत मूर्खता होगी . हमें 24 घंटे अलर्ट रहना होगा. मरने के लिए तैयार. मरने के लिए तैयार का मतलब है जगत में किसी के भी साथ प्रेम. राग. ममता. ईर्ष्या. द्वेष. इच्छा. सपने आदि को छोड़कर जीना. यही एक जंजीर हैं जो हमें जगत से बांधे रखती हैं इसलिए इस जंजीर को तोड़कर तैयार. अलर्ट..
जगत एक सूली हैं. जिस पर एक दिन सभी को लटकना होगा...
दिन बिताए दुनियां संग दुनियां न चाले साथ.
पांव कुल्हाड़ी मारिया मूरख अपने हाथ!!
का सोवै दिन रैन
🔥🙏