#सुशांत #❓
तुम आज शांत हो गए
झकझोर दिया तुमने सबके मन को, अपने जीवन में प्रश्न चिन्ह लगा गए.
आज फिल्मी जगत से लेकर आम, आदमी में अपनी नाटकीय दुनिया की जो छवि दे गए ।
वे सब प्रश्न करते
मुखोटित खड़े हैं।
क्यों क्या कारण किसके लिए
तुम काल में समा गए ,
न जाने तुम्हारे क्या सपने थे !
सब कुछ ना भी मिला तो क्या
मां के प्रति कुछ बोध नहीं था।
फिर क्यों मानसिक संतुलन
अपना खो गए !
एक प्रश्न चिन्ह तुम छोड़ गए
सुशांत तुमने जिंदगी के साथ ..
अच्छा नहीं किया ।
हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं तुम्हें शांति दे।
#सुशांत #