#kavyotsav2 .0
अभी से क्यों थक गए हो
अभी और संघर्ष बाकी है
जीवन इतना छोटा नहीं
बड़े बड़े काम करना बाकी है
अभी और....
मुसीबत से न घबराओ
हर हार को जीत बनाओ
जीवन में पाना है मंज़िल
अभी और सीढ़ियां चढ़ना बाकी है
अभी और....
कांटे आये तो फूल भी आएंगे
घृणा के बादल भी प्रेम बरसायेंगे
अभी और संघर्ष बाकी है.....