World dance day special ( 29 April)
# kavyotsav2.0
नृत्य एक कला है
नृत्य एक पूजा है
इसके है विभिन्न स्वरुप
ये कला का है प्रतिरूप
हर देश में इसके है उपासक
इसका ताण्डव रूप है विनाशक
नृत्य हर उत्सव की शोभा
लोक, शास्त्रीय रूप देख हुआ अचम्भा
इनका साथ देते वाद्य यन्त्र
सबको मोहित कर देता नृत्य का मंत्र
ये तनाव को दूर भगाता है
काया में स्फूर्ति लाता है
हमें भी इसे सीखना चाहिए
इससे मिली खुशी में रमना चाहिए