लेखकों की दुनिया है निराली,
किताबों से है इनकी यारी|
गहन विचारों से भरी है,इनकी ज़िंदगानी,हर वक्त चलती रहती है इनके अंदर कोई न कोई कहानी|
कागजो़ं पे ये जान है ड़ालते,
स्याही के रंग और शब्दों के पिचकारीयों के साथ होली है खेलते|
कल्पनाओं के उड़न-खटोलो मे घुमते दुनिया सारी,शब्दों के बीज़ दिल मे बौं के खिलाते है ये कलिया प्यारी-प्यारी|