# love you mummy
प्यारी माँ,
अबतक आपने मेरी खातिर बहुत कुर्बानियाँ दीं।ना केवल अपने सपनें,बल्कि अपने सफलतम कैरियर को भी मेरी बेहतरीन परवरिश के लिए तज दिया। लेकिन अब जब आप अपनी तमाम जिम्मेदारियों से फ़ारिग हो चुकी हो,तो मेरी यही तमन्ना है कि अब आप सिर्फ अपने लिए जिओ।अपने अधूरे सपनों को पूरे करो।
मैं आपकी कुर्बानियों का कर्ज़ तो अदा नहीं कर सकती, लेकिन आपके सपनों को सजाने में थोड़ा सा योगदान तो दे ही सकती हूँ। इसलिये तोहफ़े के तौर पर कुछ भेज रही हूँ। उम्मीद है आपको पसंद आएगा। शेष अगले खत में...
आपकी तितली