हमारे जीवन के प्रत्येक पल बहुत कीमती है।
फिर उन लम्हों को ऐसे ही क्यूं बर्बाद करना चाहिए?
समय का रिवर्स गियर नहीं होता है,
तो फिर जिंदगी मिलेंगी ना दोबारा।
प्रत्येक पलों को हंसी खुशी से बिताना चाहिए।
जो सच्चे,बच्चे और बूढ़े हैं,
उनके साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहिए।
खुशीयों अपने-आप दुगुनी होगी।
किसी के दर्द को सुनकर सच्चे अर्थ में,
दवाई बनना चाहिए।
किसी के दुःखों के कारण नहीं,
किन्तु दर्द निवारक बनाना चाहिए।
जिंदगी का हर एक लम्हा एक उत्सव की तरह लगेगा,
जब हमारे हृदय में निस्वार्थ, ईर्षा रहित खुशी जन्म लेंगी।
बस जिंदगी को कुछ इस तरह जीना चाहिए।