अधूरा... एक अधूरा सपना, एक अधूरी कहानी,
जिसे मैं कभी पा नहीं पाई, वो मेरी जिंदगी की बानी।
मैं उसे बहुत चाहती थी, पर वो कभी मेरा नहीं हुआ,
हम दोनों एक-दूसरे के लिए बने थे, लेकिन किस्मत ने हमें मिलाया नहीं।
मेरे मन भी कुछ नहीं माँगा, और वो मुझे नहीं मिला,
एक अधूरा पल जिसे मैं हमेशा याद रखूँगी,
इसे पूरा करने का ख्याल कभी मेरे मन में नहीं आया,
पता नहीं मेरे दिल ने क्या सुना और वो मुझे नहीं मिला।
एक अधूरा सपना, एक अधूरी कहानी,
जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊँगी, वो मेरी जिंदगी की बानी। ….