लेखनी की दुनिया बड़ी कमाल की है
जहां न किसी के दर्द ना मजाक बनाया जाता है न किसी का भावनाओ उपहास किया जाता है ,जहां हर किसी भावनाओं का होता सम्मान सम्मान है।
यहाँ हर भावना का सम्मान होता है,
हर दिल की धड़कन सुनी जाती है,
और किसी के दुःख या भावनाओं का
उपहास नहीं किया जाता।
शायद इसलिए ही—
लिखने की दुनिया,
दुनिया की सबसे महान दुनिया है।
---