ना तुम्हें याद करने आई हूं,
ना तुम्हें याद करके आई हूं।
ना तुम्हें याद करने आई हूं,
ना तुम्हें याद करके आई हूं।
ना कोई फरियाद करने आई हूं,
ना बीती कोई बात करने आई हूं।
ना कोई फरियाद करने आई हूं,
ना बीती कोई बात करने आई हूं।
ना ही तुम्हारे उन झूठे वादों पर
एतबार करके आई हूं।
एक पुराना हिसाब था पुराना
तुम्हें वो बतलाने आई हूं,
दिल खो कर जख्म पाया था
जिन गलियों में मैने
मैं आज वहीं पर तुझे तेरा उधार याद करवाने आई हूं।
तुमने दिल तोड़ा था मेरा,
किस अदा से।
मैं आज वहीं किस्सा,
इन गलियों को सुनाने आई हूं।
ना तुम्हें याद करने आई हूं,
ना तुम्हें याद करके आई हूं।
ना ही तुम्हारे उन झूठे वादों पर
एतबार करके आई हूं।
तुमने दिल तोड़ा था मेरी,
किस अदा से।
मैं आज वहीं किस्सा,
जमाने को सुनाने आई हूं।