Quotes by vrinda in Bitesapp read free

vrinda

vrinda

@vrinda1030gmail.com621948
(634)

बहुत हुआ
चलो अब अपने दिल को
साफ करते है।
हर दिल दुखाने वाले को
आज हम‌ माफ करते है।



बिती हुई सारी कडवी यादो को,
दिल से हटा के साफ करते है।
चलो आज फिर से हम,
एक नई शुरूआत करते है।




बहुत हुआ,
चलो अब अपने दिल को
साफ करते है।
हर दिल दुखाने वाले को
आज हम‌ माफ करते है।




भूला के सारी नफरतों को
हम फिर से  प्यार का आगाज करते है।
तुमको भी आज से हम
हमेशा के लिए माफ करते है‌।





बहुत हुआ
चलो अब अपने दिल को
साफ करते है।
हर दिल दुखाने वाले को
आज हम‌ माफ करते है।


तोड़ा था कैसे जमाने ने हमको
इस सबक को हम याद करते है।
ना किसी से अब शिकायत
और ना ही किसी से हम फरियाद करते है।


बहुत हुआ
चलो अब हम अपने दिल को
साफ करते है।
और हर दिल दुखाने वाले को
आज हम‌ माफ करते है।


सिखा से सबसे बहुत
उसके लिए हम धन्यवाद करते है।
अपने दिल को साफ कर
एक नए सफर की हम आज से शुरुआत करते है।


बहुत हुआ
चलो अब अपने दिल को
साफ करते है।
हर दिल दुखाने वाले को
आज हम‌ माफ करते है।

Read More

जमाने से लड़ के जो मैनें,
उन्हें अपना दुश्मन बनाया है।


जमाने से लड़ के जो मैनें,
उन्हें अपना दुश्मन बनाया है।
आसमानों में उड़नें को,
मैंने यह कदम उठाया है।




पर  ये दुनिया आज भी,
मुझे रोके ही जाती है।
मेरी राहों में ना जाने,
कितने रोड़े ये बिछाती है।


पर  ये दुनिया आज भी,
मुझे रोके ही जाती है।
मेरी राहों में ना जाने,
कितने रोड़े ये बिछाती है।

डाली है बेड़ियां मुझको
मेरे पंखों को भी काटा है।
डाली है बेड़ियां मुझको
मेरे पंखों को भी काटा है।


तोड़ी है उम्मीदें मेरी और
मेरे सपनों को‌ भी यहां कुचला जाता है।
तोड़ी है उम्मीदें मेरी और
मेरे सपनों को‌ भी यहां कुचला जाता है।


हार जाऊं मैं इनसे,
हार जाऊं मैं इनसे

इसलिए....
मुझे जल्दी ब्याहा दिया जाता है।

हार जाऊं मैं इनसे
इसलिए....
मुझे जल्दी ब्याहा दिया जाता है।


जीद छोड़ दूं मैं उड़ने की,
इसलिए चूल्हें चौकें में झोक दिया जाता है। 
जीद छोड़ दूं मैं उड़ने की,
इसलिए चूल्हें चौकें में झोक दिया जाता है। 



ऐसी हालात में रह रह कर
दम मेरा घुटतां जाता है।
ऐसी हालात में रह रह कर
दम मेरा घुटतां जाता है।


चीखूं चिल्लाऊं कितना  भी मैं
ना कोई मेरी मदद को आता है।
चीखूं चिल्लाऊं कितना  भी मैं
ना कोई मेरी मदद को आता है।



यहां दरवाजें बंद है सारें,
यहां दरवाजें बंद है सारें,

सासें आनी भी भारी है।
अब तो लगता है जैसे कि
बलि चढ़ने  की मेरी बारी है।
अब तो लगता है जैसे कि
बलि चढ़ने  की मेरी बारी है।



ऐसी हालात में भी तो,
मैंनें उम्मीद ना‌ हारी है।
अब आ जाओ तुम भी मां
अब लड़ने की तुम्हारी बारी है।

हाथों को थाम लों आकर
मुझको तुम बाहर निकालों ना।
हाथों को थाम लों आकर
मुझको तुम बाहर निकालों ना।


इस घुटन भरे जीवन से‌ तुम
मुझको आकर बचा लो ना।


खो ना जाऊं भीड़ में मै
मुझको कहीं छुपा लो ना।
आंचल फैला दो तुम अपना
मां मुझें खुद में समा लो ना।

तुम साथ रहना सदा मेरे
अब मुझे सब  झूठ लगता है।
हाथ थाम लो ना तुम
मां मुझे भी अब डर लगता है।


मेरा नाजुक सा मन ये भी
बड़ा बेबस सा लगता है।
मेरे मन के जख्मों पर अब तो
कोई भी मरहम ना लगता है।


कोशिश कर लूं मैं कितनी भी
अब सब बेकार ही लगता है‌।
हिम्मत कर लो ना मां तुम भी
नहीं तो  मेरा संघर्ष यह
बेकार ही लगता है।

साथ में लड़ लो ना तुम मेरे
आवाज तुम भी उठा लो ना
साथ में लड़ लो ना तुम मेरे
आवाज तुम भी उठा लो ना
तोड़ दो  तुम ये चुप्पी मां
मुझे अब डर लगता है।

तोड़ दो  तुम ये चुप्पी मां
मुझे अब डर लगता है.......

Read More

समय किसी से भेदभाव नहीं करता
क्या राजा और क्या रंक
इसने किसी को ना बख्सा है।
हर एक पर इसने‌
अपना कोप बराबर बरसा है।

पर र्निदयी नहीं है स्वभाव से
बस दंड देते समय कठोर है।
जो पार कर ले इसकी चुनौति
वो वीर नहीं कोई और है।

अच्छे और बुरे हर एक का
अहसास ये दिलाता है ।
अपना मोल ये
बात बात पर समझाता है।


- vrinda

Read More

Queen of Tears: A Love Story That Will Break You and Heal You




Imagine a marriage that looks perfect from the outside—a devoted husband, a stunning wife, and a life of privilege and comfort. But beneath the surface lies a storm of secrets, sacrifices, and struggles that could shatter even the strongest bond. Queen of Tears, Netflix’s latest Korean drama sensation, peels back the layers of this seemingly perfect couple to reveal a deeply moving and unforgettable love story.




The Heart of the Story

Meet Baek Hyun-woo (Kim Soo-hyun), a brilliant lawyer who has clawed his way up from humble beginnings. His wife, Hong Hae-in (Kim Ji-won), is the glamorous daughter of a powerful chaebol family. On paper, they are a power couple—charming, successful, and enviable.

But their marriage hides cracks that are difficult to repair. Hae-in has spent her life fulfilling expectations, from maintaining her family's empire to living up to the image of a flawless heiress. Hyun-woo, on the other hand, struggles to truly fit into her high society world. Their differences begin to weigh heavy on their relationship.

Then comes a devastating revelation as Hae-in faces a personal health crisis that turns their lives upside down. As the couple navigates the pressures of her family, social scrutiny, and their own unspoken fears, they embark on a journey to rediscover themselves and their love for one another.



What Makes Queen of Tears a Must-Watch?

1. The Chemistry You Can’t Ignore:
Kim Soo-hyun and Kim Ji-won shine in their roles, bringing Baek Hyun-woo and Hong Hae-in to life with incredible authenticity. Every glance, every argument, and every tender reconciliation feels raw and real. Their on-screen connection pulls viewers into the depths of their emotional highs and lows, making you root for their love through every challenge.

2. A Story That Hits Close to Home:
How far would you go for love? How much would you endure for the one you cherish the most? The story of Queen of Tears delves into these universal questions. If you’ve ever felt the weight of balancing love and life’s harsh realities, this drama will strike a chord in your heart.

3. A Perfect Balance of Laughter and Tears:
Not every episode will leave you sobbing—Queen of Tears knows when to add moments of humor and warmth. From Hyun-woo’s awkward encounters in Hae-in’s elite social circle to the intimate moments they share as a couple, it’s a rollercoaster of emotions that keeps you fully immersed.

4. Mesmerizing Visuals:
Every frame of the show is a work of art. The grandeur of Hae-in’s world as a chaebol heiress contrasts beautifully with the quiet intimacy of the moments she shares with Hyun-woo. Add in a breathtaking soundtrack that lingers long after the episode's end, and you have a visual and auditory masterpiece.

Final Thoughts

Queen of Tears is more than just a show—it’s an emotional journey that will leave you thinking about life, love, and the sacrifices we make for those we care about.

Read More

किन लफ्जों में बयां करु,
मैं उस हसीन फसाने को।

उनसे हमारे रुठने
और हमारे उनको मनाने को।

- vrinda

हम तो उनके ख्यालो मे ही डूबे थे,
कि वो हमारे सामने आ गये।
हम अपने जज्बातो मे ही थे,
कि वो और पास आ गये।
और देखते ही देखते
वो हमारे मन पर छा गए।
हम तो बयां करने को एहसास हमारे,
शब्दो को ही खोजते रहे गए‌।
खोज पूरी भी ना हुई थी,
कि वो  और भी पास आ गये।
हम  शब्दों को जुबां तक लाए ही थे,
कि वो पत्थर दिल बन,
हमारे सामने अजनबी की तरह, अनदेखा कर गुजर गये।

Read More

चांद तेरा रुप देख कर तो,
हमारे महबूब,शरमा के चले गए।‌

पुराना  किस्सा सुनने आए थे,
और एक नया
फ़साना बना के चले गए।

चांद तेरा रुप
देख कर तो,
हमारे महबूब भी,
शरमा के चले गए।‌

दुनिया में रहते हुए भी
हम सपनों के बादलों में दूर कहीं खो गए।
चांद तेरा रुप देख कर तो,
हमारे महबूब,शरमा के चले गए।‌


अपनी अदाओं से
हमको कायल बना के चले गए।
नैनों के उन तिरछें तीरों से
हमें घायल बना के चले गए।


चांद तेरा रुप
देख कर तो,
हमारे महबूब भी,
शरमा के चले गए

Read More

मुझे याद है वो,
तुम संग मेरी सारी मुलाकातें।

मुझे याद है वो,
चांद की चांदनी में हुई सारी  हसीन बातें।
मुझे याद है वो,
तुम संग मेरी सारी मुलाकातें।

मुझे याद है वो,
तुम्हारी याद में बिताई सारी तड़पती रातें।
मुझे याद है वो,
तुम संग मेरी सारी मुलाकातें।

मुझे याद है वो
पल जुदाई के सारे जो हमने कांटे।
मुझे याद है वो,
तुम संग मेरी सारी मुलाकातें।

मुझे याद है वो,
र्दद जो सारे हमसे किसी ने ना बांटे।
मुझे याद है वो,
तुम संग मेरी सारी मुलाकातें।

Read More

तुम्हारी आंखें
भी गजब करती है।

समय के साथ ना जाने
क्या क्या रुप ये धरती है।

कभी जुबां बन कर तुम्हारी 
हमसे इजहार करती है।

कभी तुम्हारे मन की भाषा बन
हमसे इकरार करती है।

कभी आईना बन हमें‌
जज्बात  तुम्हारे बताती है।

तो कभी हमारे इजहार पर ये
ना जाने क्यों शरमा जाती है।

कभी नटखट सी अदाएं इनकी
हमको हंसना  सिखाती है।

तो कभी कभी इनकी नमीं
हमें हमारी गलती भी समझाती है।


पर इन सबसे बड़ के है
इन आंखों की मासूमियत
जो धड़कन बन
हमारे दिल को धड़काती है।

हमें हर हाल में ये
जीना  सिखाती हैं।

Read More

मरी नहीं हूं मैं अभी
सांसें मुझमें भी अभी  कुछ बाकी है

जी लेने दो मुझे भी अभी
अरमान मुझमें भी अभी कुछ बाकी है..........

Read More