🤣 "प्यार की EMI" 🤣
तेरे इश्क़ में हम इतने डूब गए,
कि खुद को ही भूल गए।
अब हालत ऐसी है कि —
Recharge खुद का नहीं होता, और तुझे iPhone चाहिए! 📱😅
तू कहती है रोज़ डेट पर चलो,
मैं कहता हूँ — “पहले प्लेट तो भरवाओ मैडम!” 🍽️
तेरे नखरे देख के तो अब ये लगता है,
मुझसे शादी नहीं, लोन लेना चाहती हो! 💸😂
प्यार तुझसे अब भी है बेहिसाब,
बस तू थोड़ा कम खर्चा किया कर जनाब।
वरना दिल से ज़्यादा पॉकेट टूट जाएगा,
और फिर तुझे भी छोड़ के किसी "सेल" में भाग जाएगा!" 🏃♂️💨🤣