🌙🤣 "गुड नाइट विद मज़ा!" 🤣🌙
चाँद बोला तारों से — चलो अब सोते हैं,
नींद में ही सही… पर किसी के ख्वाबों में खोते हैं!
तारे बोले — पहले उस बंदे को सुलाओ,
जो मोबाइल लेके बिस्तर पर इंस्टा चलाता है और कहता है – 'नींद नहीं आ रही!' 😜📱
तकिया बोला — भाई ज़रा धीरे लेट,
हर रात तू मुझे पंच मारता है जैसे मैं बॉक्सिंग बैग हूँ! 🥊😂
रजाई चिल्लाई — हद होती है आलसीपन की,
AC ऑन करके फिर मुझे पकड़ते हो जैसे मैं ओलंपिक में दौड़ रही हूँ! 🏃♀️🛌🤣
तो अब मुबाइल रखो, आँखे बंद करो,
और सपनों में आज मेरा ही चेहरा देखो —
वरना वहां भी मैं आकर कहूंगा — "अबे सो जा!" 🤣😴
🌜Good Night! Sweet Dreams —