जीवन का मूल्य
करता हूं निवेदन प्रभु से मैं आज
समझे प्राणी अपने जीवन का मूल्य खास
बने विकास यात्रा के पथिक आज
रचें जीवन में इतिहास आज
होती है विवेक में शक्ति अपार
करें अपनी समस्या पर विवेक से वार
दें प्राथमिकता परोपकार को आज
सिखाते हैं हमारे प्रभु आज
दें जीवन में अमूल्य योगदान
परिश्रम के संग मिले पुण्य विचारधारा जब
आओ चलो इतिहास रचें
विश्व के लिए एक सरकार चुनें