“बचपन की सौगातें वो तारों वाली रातें “ इस पुस्तक में मैंने अपने बचपन की यादों को दादी ,माँ ,पिताजी से सुनी कहानियों को जोड़ कर लिखने का प्रयास किया है । एक प्रयास किया है कि आप सभी को भी अपने बचपन की यादें फिर से गुदगुदाने लगे । बचपन की अल्हड़ और ख़ूबसूरत यादों के साथ मिलते हैं । 😍