नमस्ते दोस्तों
अग्र लिखित कविता यूनानी चिकित्सा और उसकी विशेषताओं को उजागर करती हुई वर्तमान समय में प्राचीन पद्धति की आवश्यकता तथा महत्व को भी प्रकट कर रही है । आप सबसे आग्रह रहेगा कि कविता पढ़ने के बाद यदि आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चितिंत तथा सजग है तो गूगल या इंटरनेट पर इसके बारे में और पढ़ें, यूनानी चिकित्सा के अनुप्रयोगों और पद्धति की क्रियाविधि को भी जाने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाए....हम सब मिल कर "स्वस्थ भारत समृद्ध भारत" का लक्ष्य पूर्ण करने में सफल होंगे, बस आवश्यकता है तो केवल योगदान की।
#Unanimedicine #mygov #ccrum #ministryofaayush #lifestyle #naturalmedecine