azadi Quotes in Hindi, Gujarati, Marathi and English | Matrubharti

azadi bites

Jay Ho 🌹🌷💐❤️🤝🙏🏻🇮🇳
#Azadi

आप जो करते हैं उसका असर पूरी दुनिया पर होता है

और जो पूरी दुनिया करती है उसका असर आप पर होता है।

🙏🙏🙏
#Azadi

#Azadi


हम तेरे प्यार में ऐसे गिरफ्त हुए
न रिहाई मिली, न छुट्टी मिली
न सुकून मिला, न आज़ादी मिली ,
बस ता-उ-म्र दिल की बर्बादी मिली

દેહ તણા પાંજરામાં પુરાયેલા,
જીવ તણા આ પંછીને છૂટવું છે,
આઝાદીનો ખ્યાલ નથી એને,
છતાં પછડાટ કરીને છૂટવું છે.

- પરમાર રોહિણીબા " રાહી "

#Azadi

#Azadi
નથી જોઈતી મારે આઝાદી..
તારા પ્રેમના બંધનમાં એવી બંધાઈ કે
મંજુર છે મને હવે ખુદની જ બરબાદી!

#Azadi आज़ादी

हम तन से आज़ाद है
लेकिन..
मन की आज़ादी से नहीं

कहने के खातिर, दिखाने के खातिर
यहां सच्चाई को हर पल, हर दिन
दबाया-मरोड़ा- कुचला जाता है
हक़ की लड़ाई कानून के शिकंजे में ही
चिल्ला-चिल्लाकर दम तोड़ देती है
न उम्मीद मिली, न न्याय मिला ।

बस हर तरह जलीलता का व्यवहार मिला
सत्ता भूखे दौगले व्यवसाय में फंस कर
मतलबी-फरेबी-ढोंगी- बेइमान बन बैठे
कुर्सी चाहत में रोज पार्टिया बदलते है
वैसे हर दिन कपड़े तरह ब्यान बदलते है
कैसे करें जनता भरोसा ऐसे नेताओं पर
जो गिरगिट की तरह रंग बदलते है ।

हमें आज़ादी संघर्ष, शहादत से मिलीं
पर ये सत्ताधारी देश लूट-लूटकर खा गए ,
काला चिट्ठों का हिसाब लगाएं इतना कम पड़ जाए
एक ही थाली के चट्टे-बट्टे भ्रष्टाचार का ज़लज़ला लेकर
भोली-भाली जनता को जुबानी जुमले से उल्लू बनाते रहें ।

यक़ीनन आज़ादी तभी मिलेंगी ,
जब जनता एकसाथ हुंकार भरेंगी
बेगैरत-बेइमान-बेपैन्दी के खिलाफ़ ,
मैदान-ए-जंग का खुलेआम ऐलान करेंगी
तभी असलियत में विचारों की आज़ादी मिलेंगी ।

- शेखर खराड़ी इड़रिया
तिथि-१९/१/२०२२