दिल...
ऐ दिल होता है हरजाई
ऐ दिल होता है हरजाई
जिसने परवाने को शमा संग
जलने की राह दिखाई
धडकन के इशारोंसे बाते हजार करता है
ये अपना होकर भी गैरो से प्यार करता है
कोई करता है ऐतबार
कोई दे जाता है रुसवाई
ऐ दिल होता है हरजाई
कोई लगता है जो प्यारा उसे दिल मे बसा लेता है
सोये सारे अरमानो को एक पल मे जगा देता है
फिर सपनो को सजाकर
भुल जाता है सच्चाई
ऐ दिल होता है हरजाई
दिल की बातो मे आनेवाले कही ना कही अटकते है
मंजिल कही होती है, ये कही और भटकते है
फिर वापस आने की राह भी
इस दिलने है भुलाई
ऐ दिल होता है हरजाई
#दिल