#दिल की बातें
#भारत की सेमीफाइनल में हार",
प्रश्न उठता है और उठना चाहिए...
कप्तान विराट कोहली ने बचाव में कहा 'विरोधी टीम ने बॉलिंग अच्छी की थी'-,
मेरा प्रश्न है-'तो क्या उन्हें खराब बॉलिंग करनी चाहिए थी..?
आपने बैटिंग अच्छी क्यों नहीं की?
हँसी-मजाक और बच्चों का खेल समझ कर आपने कल का मैच खेला है और देश की जनता का कीमती समय बर्बाद किया है।
जब जीतने पर जनता आपको सर आँखों पर बिठा लेती है तो हारने पर उसका गुस्सा झेलने का भी आपको सामर्थ्य रखना चाहिए।आखिर आप लोगों से करोड़ों लोगों की भावनाएँ जुड़ी हुई थी।
आप लोग करोड़ों में से चुनकर वहाँ भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं,क्या इसीलिए आपका चयन किया जाता है ?कोई एक ठीक ना खेले तो समझ आता है,यहाँ एक के बाद एक कर के 3 सुपर बैट्समैन कुल 3 रन बनाकर आउट हो जाते हैं तो क्या सोचना नहीं चाहिए कि आप के अंदर जिम्मेदारी की कोई भावना ही नहीं है और जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई,उनके ही रिटायरमेंट की बात की जा रही है...
3 Run का total बनाने वाले हमारे सुपर बैट्समैन Retirement का क्यों नहीं सोच रहे..मुश्किल समय में भी 50 Run बनाने वाले धोनी के Retirement की बात करते हुए,या ऐसा प्रचार करते हुए किसी को शर्म क्यों नहीं आती....,
मैं आदरणीय लता जी के साथ हूँ।
प्रांजल,
11/07/19