जिन लोगों को आपने #आदर ,प्यार , इज्जत ,केयर और अपनापन दिया है यदि वे ही बार बार आपका दिल दुखायें तो कैसा लगता है ? उन्हें छोड़कर जाने का मन होता है !! बिलकुल होता है कोई हम संत तो हैं नहीं कि पाने की इच्छा नहीं । देते ही जायें और प्रतिदान न प्राप्त हो लेकिन हमें फिर भी करना पड़ता है यदि एक अपने कर्तव्य भूल जाये तो दूसरा भी वैसा ही करे , यह तो ठीक नहीं । कोई तो आपका अपनी भावनायें समझने वाला होगा जो आपको मान सम्मान देगा । जो नहीं दे रहा, उसे बुद्धिहीन समझो।
💐💐💐💐💐💐💐💐समझ लो कि वह जानता ही नहीं मान, सम्मान, केयर की परिभाषा। उस पर तरस खाने की जरुरत है, न कि उससे नाराजगी दिखाने की ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐ईश्वर की , एवं आपकी अपनी आत्मा की अदालत में आपको गिल्टी फील नहीं होगी जब आप अपने कर्तव्य करते रहेंगे।🙏 जय श्री कृष्णा शोभा शर्मा