Quotes by जगदीप सिंह मान दीप in Bitesapp read free

जगदीप सिंह मान दीप

जगदीप सिंह मान दीप

@jagdeepsinghmaan9752
(42)

जगदीप सिंह मान दीप लिखित कहानी "कब मिलेगा आवास" मातृभारती पर फ़्री में पढ़ें
https://www.matrubharti.com/book/19886501/kab-milega-aavas

नहीं जाटनी ने सही व्यर्थ प्रसव पीर
जन्मा उसके गर्भ से शूरवीर सूरजमल सा वीर

जगदीप सिंह मान "दीप"
#शूरवीर

जुनून में जमकर मेहनत किया हुआ
पागल व्यक्ति मंजिल पा लेता है
#पागल

https://www.matrubharti.com/book/19884675/manzil
सुप्रभात दोस्तों
मेरी इस कहानी को पढ़ने की कृपया करें

" माँ "
माँ तू प्रेम की सूरत है, तू ममता की मूरत है,
तू पावन प्रीत निर्झरी है, तू कितनी प्यारी है,
ये जग है ये कानन काँटों का,
तू फुलवारी है, ओ माँ,
माँ तू प्रेम की सूरत है,तू ममता की मूरत है।
मामूली नाम नहीं है माँ तू
जीवन का सरताज है तू ,
जीवन में वैभव पाया मैंने,
इस शुभाशय का राज है तू ,ओ माँ,
माँ तू प्रेम की सूरत है तू ममता की मूरत है।
मैं जब हंँसता हूंँ तू हंँसती है मांँ,
मैं जब रोता हूंँ तू रोती है मांँ,
मेरे कष्टों को अपने कष्टों पे वारी है,
सब कुछ मेरे पे तू बलिहारी है,ओ माँ,
माँ तू प्रेम की सूरत है, तू ममता की मूरत है।
माँ तू केवल प्यार नहीं है,
मांँ तू बस श्रृंगार नहीं है,
माँ तू जग की वो शक्ति है,
जिसका पारावार नहीं है,ओ माँ,
माँ तू प्रेम की सूरत है,तू ममता की मूरत है।
मांँ बिना प्यार कहांँ है ?
मांँ बिना सूना सारा जहाँ है,
माँ ने कुदरत को रचा या कुदरत ने मात,
धन्य वही है जो जान ले, दोनों के जज्बात,ओ मांँ,
माँ तू प्रेम की सूरत है,तू ममता की मूरत है।
कवि परिचय-
जगदीप सिंह मान "दीप"
एम.ए.हिन्दी,बी.एड,NET
माता-पिता का नाम -श्रीमती शरबती देवी,श्री श्रीराम मान

Read More

द्वेष करने वाले का कभी मन नहीं भरता,
दुर्योधन के द्वेष के कारण समस्त कौरवों
का नाश हो गया
महाभारत का युद्ध शिक्षा देता है द्वेष में अधर्म
‌ छुपा होता है।

जगदीप सिंह मान "दीप"
#द्वेष

Read More

उतरता है जब नकाब चेहरे से तो
तब असली चेहरा दिखाई देता है
जगदीप सिंह मान "दीप"

#चेहरा