The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
सर्वप्रथम आप सभी साथियों , लेखकों को हिंदी दिवस की ढेर सारी बधाइयां। हार्दिक शुभकामनाएं🌺💐💐🌺 आज जरूर बताऊँगी कि मुझे किस बात से दुःख पहुँचता है। मैं जब कहीं भी किसी रचना या कहानी को पढ़ती हूँ तो अर्थ का अनर्थ लिखा मिलता है। अशुद्धियाँ, वर्तनी की गलतियां, चिहृनों का गलत प्रयोग या प्रयोग किया ही नहीं जाना , हिंदी भाषा की रचना में अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग, बेसिर पैर का लेखन , भद्दा, अश्लील लेखन, गालियों, अपशब्दों का प्रयोग, लेखकों के द्वारा किया जाना बहुत दुःखदायी है। लेखकों का महती दायित्व है अपनी मातृभाषा हिंदी का मान सम्मान, गरिमा बनाए रखें। भाषा का उत्थान करें न कि पतन की ओर धकेलें। बात बात में अंग्रेजी का प्रयोग न करके , अपनी मातृभाषा का प्रयोग कीजिए। बस यही मेरा निवेदन है। @शोभा शर्मा
"सर्वप्रथम आप सभी साथियों , लेखकों को हिंदी दिवस की ढेर सारी बधाइयां। हार्दिक शुभकामनाएं🌺🌺💐💐🌺🌺 जरूर बताऊँगी कि मुझे किस बात से दुःख पहुँचता है। मैं जब कहीं भी किसी रचना या कहानी प्रतिलि", https://www.matrubharti.com भारतीय भाषाओमें अनगिनत रचनाएं पढ़ें, लिखें और सुनें, बिलकुल निःशुल्क!
एक #जिज्ञासु , की ज्ञान पिपासा कभी शाँत नहीं होती । जितनी भी नई खोजें होतीं वह #जिज्ञासु मन के कारण हो पातीं हैं तो दोस्तो जिज्ञासा बनी रहनी चाहिये। आपकी सफलता का राज यही है 😊 💐शोभा शर्मा💐 #जिज्ञासु
प्रिय दोस्तो, हरेक की अपनी कहानी है, हरेक के अपने फसाने हैं ।। हिम्मती वही, जो इन सब के बीच से उबर कर , सबको हरा कर आगे आये , निरंतर आने में प्रयास रत रहे । 😊 मैं नहीं कहती कि किसी प्रतियोगिता में जियो , पर अपनी खुशी के लिये , अपनी ख्वाहिशों के लिये, अपनों को समय देते हुये ही आगे बढ़ो। कुछ न कुछ अपनी रूचि का करते रहो, यह न सोचो कि कौन क्या कह रहा है। बस लगे रहो । एक चींटीं से प्रेरणा लो । देखो कि वह कैसे सतत प्रयासरत रहती है। बस ऐसे ही कुछ नवसृजन करो, करते रहो , जो आपको पसंद हो । सफल रहे या असफल यह देखो मत। बस लगे रहो, बिना किसी निराशा के । जब भी निराशा मन में घर करे तब , आपके घर में, बगीचे में, कोने खुदरे में, अदना सी चींटीं की जीवन चर्या पर गौर करो बस । सतत प्रयास करते रहो। खुश रहने का एक मात्र मूल मंत्र यही है। 💐शोभा शर्मा💐 दि.26/04/20
आज किसी का बर्थडे है, भई आज किसी का बर्थ डे है । वो है मेरी अपनी प्यारी, आज उसी का बर्थ डे है। उस ने दिया प्यार मुझे और, मान सम्मान बनी मैं उसकी माता , वो है मेरी सखी सहेली, उससे मेरा हुआ हमेशा, बेटी और बहू का नाता। उसे मुबारक रहे जन्मदिन , खुशियों के झूले झूले, आते रहें अनेक जन्मदिन , प्यार हमारा न भूले, कर्तव्यों से रहे सगाई, अपना हक भी ना भूले, आशीर्वाद हमारे हरदम , उसको प्यार दुलार मिले। 🤗🤗🤗🤗🤗 🙌🙌🙌🙌🙌😍😍😍😍😊हैप्पी बर्थ डे माई डियर स्नेहा, हैप्पी बर्थ डे टू यू🎂🎂🎂🎂🎂💐💐💐💐💐🌹🌹🌹🌹🌹🌈🎉🎉🎉🌈
हम एक देश के वासी हैं #विभिन्नता हमारी पहचान है रीति रिवाज अलग हो भाषा , विभिन्नता में एकता, यही हमारी शान है। कोई पहने सर पर साफा, टोपी और पहने धोती, कोई खाता इडली ,पोली, कोई खाता बस रोटी । कोई बोलता गुजराती, मराठी, पहाड़ी,हाडोती। कोई बोलता तमल तेलगू ,मलयालम और हिंदी, भाषाओं पहनावे में भी, बड़ी विभिन्नता है होती। खानपान, पहनावा ,बोली रहन सहन अनेक हैं, फिर भी हम सब भारतवासी, दिल से हम सब एक हैं। 💐शोभा शर्मा💐दि 14/04/20 #विभिन्न
#मूल्यों का क्या ईमान , कभी चढ़ेंगे कभी उतरते हैं , तय हमें करना है कि , हमारी आत्मा बिकाऊ है ? शोभा शर्मा #मूल्य
💐#शीघ्र 💐 कोरोना के कहर का, #शीघ्र समय ये जाये बीत लाँकडाऊन अब खत्म हो, ऐसी दुआ करूँ मनमीत 💐शोभा शर्मा💐 #शीघ्र
💐जिंदगी,💐 एक प्रश्न है तुझसे ? ये बता ? कमाई क्या तेरे साथ जायेगी ? जब आयेगी #अँतिम घड़ी , अच्छाई ही साथ जायेगी। रुपया-पैसा, मोटर गाड़ी, बंगले , नौकर, सोना-चाँदी सब रह जायेगा यहीं , मुठ्ठियाँ बंद लेकर आया था, खाली हाथ होगी बिदाई फिर #अँतिम । थोड़ा या ज्यादा कोई रो लेगा, फिर बाद में भूलेंगे सब, हँसेंगे , गायेंगे जियेंगे अपना जीवन, बस एक नेकी , अच्छाई आपकी , सद्कर्म, यादें जो संचित होंगीं किन्हीं दिलों में, जिनके लिये आपने दी होगी मदद , जिनको आपने दिया होगा तन मन धन से कुछ न कुछ, बस वही #अंतिम थाती शेष रह जायेगी । इसलिये ऐ मनुज, लेते तो बहुत हैं, देना सीख !! देना सीख !! 💐शोभा शर्मा💐
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser