Quotes by Renu Jindal in Bitesapp read free

Renu Jindal

Renu Jindal

@renujindal4319
(85)

किसी दूसरे पर हुक्म चलाने वाला विजेता नहीं होता आज का सिक्न्दर तो वह है जो खुद पर संयम रख सके ॥
- Renu Jindal

रिश्ते चीज ही ऐसी है जनाव टूट तो वह भी जाते हैं जो पत्थरों को जोड़ने के काबिलियत रखते हैं।।।।
- Renu Jindal

जिन्दगी में सुकून भरने के लिए आज इन्सान पल-पल की जिंदगी गवा रहा है। ।
- Renu ...

अफसाने भी लिखे हैं, शमा भी जला रखी है हजारों दर्द छुपा कर सीने में होठों पर मुस्कान भी सजा रखी है वे आए ओर कह कर चले गए कि नादान थी यह तो लगता है किसी ने ग़लती से पिला रखी है।।
- Renu ..

Read More

एक इंसान को जो हिम्मत और ताकत अपने परिवार से मिलती है, वह दुनिया की किसी दौलत से नहीं मिलती।।
- Renu .....

औरत की दुश्मन हमेशा औरत ही रही है चाहे वह भाभी हो नंनद ,सास जा फिर देवरानी जेठानी।।
- Renu Jindal

यदि आपके माता-पिता ने आपको समझाना और टोकना छोड़ दिया , तो समझो कि वे आपकी किसी बात से बहुत खफा है।।
- Renu Jindal

एक लड़की कम समझदार होती है, क्योंकि उससे कोई समझने वाला मिलता ही नहीं, सब परखने वाले ही मिलते हैं ।जब कोई समझने वाला मिलता है तो वह बहुत समझदार लगती है।।
- Renu Jindal

Read More

न जिंदगी में अंधेरा है न फल देख जी ललचाने वाला है,
दुनिया उसका क्या बिगाड़े
जिसका भोलेनाथ रखवाला है।।
-Renu....

Read More

प्यार नहीं तो नफरत ही सही, कुछ तो करते हैं वो हमें याद करने के लिए।।।।